Friday , 4 April 2025

9 वर्ष से हत्या एवं लूट के मामले में फरार भगौड़ा आरोपी को दबोचा

सदर गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने 9 वर्ष से हत्या एवं लूट के मामले में फरार भगौड़ा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी राजेश मीणा पुत्र जगदीश मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि सदर गंगापुर सिटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में 9 वर्ष से फरार अपराधी राजेश पुत्र जगदीश मीणा निवासी नारौली चौड़ बाटोदा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

 

घटना का विवरण:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी मुकेश कुमार शर्मा निवासी डीडवाना थाना लालसोट जिला दौसा ने गत दिनांक 03/02/2013 को इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके भाई कालु उर्फ सत्यनारायण शर्मा ट्रैक्टर व ट्रॉली लेकर बजरी लेने गंगापुर सिटी की तरफ गया था। शाम तक वापिस घर पर नहीं आया तो सत्यनारायण के मोबाईल नम्बर पर कॉल किया तो बताया कि वह पूरणमल के साथ गंगापुर सिटी की तरफ जा रहा है।

 

 

अगले दिन भी जब भाई सत्यनारायण नहीं आया तो उसके मोबाईल नम्बर पर कॉल किया तो उसका मोबाईल नम्बर बन्द आया। गत दिनांक 05/02/2013 को उसकी लाश ग्राम मच्छीपुरा स्कूल के पास मिली। जिसकी पहचान उसके भाई मुकेश शर्मा ने अपने भाई सत्यनारायण के रूप की। फरियादी मुकेश शर्मा ने अपने भाई की हत्या ड्राइवर पूरण सिंह पुत्र रामसिंह निवासी गोल्या लालसोट जिला दौसा के द्वारा कारित करने की संभावना व्यक्त की थी।

 

Police arrested the absconding accused in the case of murder and robbery for 9 years in gangapur city sawai madhopur

 

इस घटना पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात अभियुक्तों की सुरागरसी एवं पतारसी की गई। अनुसंधान करने पर ड्राइवर पूरण सिंह पुत्र रामसिंह निवासी गोल्या लालसोट जिला दौसा व एक नाबालिग ने हत्या कर ट्रैक्टर  व ट्रॉली लूट कर ले गये थे तथा रूप सिंह पुत्र प्रभुलाल मीणा व राजेश पुत्र जगदीश मीणा निवासीयान नारौली चौड़ थाना बाटोदा को बेच दिया था। इससे पूर्व में पुलिस द्वारा पूरण सिंह पुत्र रामसिंह, रूप सिंह पुत्र प्रभुलाल मीणा व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया जा चुका था। इस प्रकरण में वर्ष 2017 में अपर सेशन न्यायालय, गंगापुर सिटी से आजीवन कारावास सजा हो चुकी है। 9 वर्ष से फरार अपराधी राजेश पुत्र जगदीश मीणा अन्तर्गत धारा 299 भगौड़ा चल रहा था।

 

 

इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुरेश कुमार खींची व वृताधिकारी गंगापुर सिटी मुनेश कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी कैलाश चन्द्र मीना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा अथक प्रयास कर फरार अपराधी की मुखबीरी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अपराधी को कस्बा गोविन्द गढ़ जिला जयपुर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। फरार अपराधी राजेश मीणा घटना के बाद से ही अपने गांव से फरार था जो घटना के बाद से ही कस्बा गोवन्दि गढ़ में अपने परिवार सहित रहकर पेन्टर व रंग रोगन का कार्य कर रहा था।

 

 

पुलिस टीम में ये रहे शामिल:- पुलिस की इस कारवाई के दौरान कैलाष चन्द्र मीना थानाधिकारी गंगापुर सदर, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक सायबर सेल, लखमीचन्द कांस्टेबल, एवं ऋषिकेष कांस्टेबल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

Matsya Jayanti and Holi Milan celebrations Today in sawai madhopur

मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज

सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 25

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !