
पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न खमेसरा ने किए चमत्कारजी मंदिर में दर्शन
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने आज बुधवार सुबह अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी मंदिर में सपत्नीक जिनेंद्र भगवान के दर्शन-वंदन कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की।

सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया की चमत्कारजी मंदिर पहुंचने पर सपत्नीक पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, एसएचओ सिटी चंद्रभान सिंह सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों का चमत्कारजी मंदिर के पं. आशीष जैन शास्त्री, मैनेजर दीपक सौगानी, सेवक राजेश जैन, राजू, गिर्राज, ओमप्रकाश, लक्ष्मीनारायण, प्रभूलाल सैनी आदि द्वारा केसर-चंदन का तिलक लगा माल्यार्पण कर, पगढ़ी पहना व मान-मर्यादा पूर्वक दुपट्टा ओढ़ाकर भाव-भीना अभिनंदन किया गया।