
सभी चिकित्सा संस्थानों पर लगेगें 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कोविड टीके
जिले सहित प्रदेश में 16 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार 21 मार्च से जिले के जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल, समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी पर 12 से 14 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को भी कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन) की प्रिकॉशन डोज लगनी शुरू हो चुकी है।