Thursday , 17 April 2025
Breaking News

अलग – अलग मामलों में पुलिस ने 25 जनों को धरा

शांति भंग करने के 19 आरोपी गिरफ्तारः-

 

हुकम सिंह हेड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने जावेद पुत्र इमामुददीन निवासी करमोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार हरिलाल सहायक उप निरीक्षक थाना मानटाउन ने विजय उर्फ काडू पुत्र छोटूलाल निवासी भढेरख जिला सवाई माधोपुर, हीरालाल पुत्र रामफुल निवासी जमुलखेडा कोतवाली सवाई माधोपुर एवं सोनू खान पुत्र मजीद खान निवासी खटुपुरा मानटाउन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार कमलेश एएसआई थाना मलारना डूंगर ने बनवारी पुत्र शंकर निवासी मलारना चौड़ मलारना डूंगर, रुप सिंह पुत्र रामधन निवासी मलारना चौड़ मलारना डूंगर एवं श्यामलाल पुत्र कैलाश निवासी खिरनी बौंली सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार फकरुद्दीन हेड कांस्टेबल  थाना रवांजना डूंगर ने बन्टी लाल पुत्र मोजीराम निवासी डेकवा कोतवाली, विष्णु पुत्र धनश्याम गुर्जर निवासी सावंटा खंडार, बुद्दी पुत्र रामसिहं निवासी दोलतपुरा खंडार एवं सम्पत सिंह पुत्र लटूर निवासी क्यारदा खुर्द खंडार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

इसी प्रकार हेमन्त कुमार हेड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने अरमान पुत्र सलीम निवासी निमौदा सपोटरा हाल निवासी रेलने स्टेशन गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जरदार खान सहायक उप निरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने अशोक रैगर पुत्र बनवारी रैगर निवासी नया पढाणा खट्पुरा मानटाउन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जितेन्द्र सिंह एएसआई थाना उदेई मोड़ ने रामहंस मीना पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी सपोटरा जिला करौली हॉल दूध की डेयरी कोतवाली गंगापुर सिटी, भूरा पुत्र बद्री निवासी खानपुर बडौदा गंगापुर सिटी, सुरेश चन्द उर्फ काडू पुत्र रामसिहं निवासी खानपुर बडौदा गंगापुर सिटी एवं बनवारी पुत्र काडू निवासी गुर्जर बडौदा गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुरारी लाल हेड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने जयसिंह पुत्र गजदीश बैरवा निवासी मानपुरा बाईपास सदर गंगापुर सिटी एवं अशीष पुत्र भरतलाल निवासी अहमदपुर सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तारः-

 

कैलाश चन्द थानाधिकारी सदर गंगापुर सिटी ने रामकल्याण गुर्जर पुत्र छितर गुर्जर निवासी थली सदर गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सदर गंगापुर सिटी पर मुकदमा नम्बर 208/2021 धारा 307, 34 आईपीसी व 3/25 में दर्ज किया गया था।

 

इसी प्रकार गिर्राज प्रसाद सहायक उप निरीक्षक थाना मानटाउन ने इकबाल उर्फ काडू पुत्र सरताज निवासी करमोदा मानटाउन को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मानटाउन पर मुकदमा नम्बर 97/2022 धारा 143, 323, 341, 354, 354ख आईपीसी में दर्ज किया गया था।

 

Police arrested 25 Accused in sawai madhopur

 

ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-

श्रीकिशन थानाधिकारी पुलिस थाना बौंली ने फोरुलाल पुत्र श्रवण लाल निवासी बहनोली बौंली को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान सीएचसी बौंली के पास तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना बौंली पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण संख्या 85/2022 दर्ज किया गया।

जुआ खेलते 2 आरोपी गिरफ्तारः-

 

बंसत कांस्टेबल थाना पीलौदा ने प्रहलाद मीना पुत्र चिंरजीलाल मीना निवासी खेडली पीलौदा एवं छुटटन लाल बैरवा पुत्र रामपाल बैरवा निवासी खेडली पीलौदा को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियान ग्राम खेडली में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पाए गए जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 2570 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 41/2022 धारा 13 आरपीजीओ में थाना पीलौदा पर दर्ज किया गया।

 

सट्टे की खाईवाली करता 1 आरोपी गिरफ्तारः-

जगदीश प्रसाद सहायक उप निरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने पप्पू पुत्र आनंदीलाल निवासी गद्दी बस्ती वार्ड नंबर 4 मिर्जापुर उदेई मोड गंगापुर सिटी हॉल जाटव बस्ती मिर्जापुर सदर गंगापुर सिटी को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी बल्लू जाटव की दुकान के पास जाटव बस्ती मिर्जापुर में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 565 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना सदर गंगापुर सिटी पर प्रकरण दर्ज किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

6 years old child ranthambore tiger sawai madhopur news 16 April 25

टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, किशोर की मौ*त की मिल रही सूचना

टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, किशोर को मौ*त की मिल रही …

Tiger 6 years old child Ranthambore Sawai Madhopur News 16 April 25

6 साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर

6 साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर       सवाई माधोपुर: 6 …

Stone Mining Mitrpura police sawai madhopur news 16 April 25

अ*वैध पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली किया जब्त, चालक गिर*फ्तार

अ*वैध पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली किया जब्त, चालक गिर*फ्तार       सवाई माधोपुर: …

Sawai Madhopur Collector Shubham Chaudhary inspected MGNREGA works

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण     सवाई माधोपुर: जिला …

BJP and government Bamanwas MLA Indira Meena News 16 April 25

भाजपा और सरकार मुझे म*रवाना चाहती है: बामनवास विधायक इंदिरा मीणा

भाजपा और सरकार मुझे म*रवाना चाहती है: बामनवास विधायक इंदिरा मीणा     सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !