बौंली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को मामला दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर वांछित आरोपी मनराज को गिरफ्तार किया है।
एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशऩ में एवं एएसपी सुरेश खींची, पुलिस उपाधीक्षक वृत्त बामनवास तेजकुमार पाठक के सुपरविजन में अनुसंधानाधीन मामलों में वांछित आरोपियान की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान गत दिनांक 25.03.2022 को पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने पर बौंली थाना पर गत दिनांक 30.03.2022 को दर्ज मामले में फरार आरोपी मनराज पुत्र बसराम निवासी गोतोड को तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में श्रीकिशन, मुकेश कांस्टेबल, अशोक कांस्टेबल और हनुमान कांस्टेबल आदि शामिल रहे।