Saturday , 19 April 2025
Breaking News

जिले भर से पुलिस ने अलग – अलग मामलों में 22 जनों को धरा

शांति भंग करने के 6 आरोपी गिरफ्तार:-

 

बलवीर सिंह हेड कांस्टेबल थाना रवांजना डूंगर ने प्रहलाद पुत्र जन्सी निवासी खेडला रवांजना डूंगर,  हजारी पुत्र जन्सी लाल निवासी खेडला रवांजना डूंगर, मुकेश पुत्र लड्डू लाल निवासी नाई का टापरा सोप जिला टोंक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार हनुमान सहायक उप निरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने तुलसीराम पुत्र पांचूराम निवासी सोलपुर पोस्ट ईसरदा चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार धनराज सहायक उप निरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने खुशीराम पुत्र रामजीलाल निवासी अरनिया गंगापुर सिटी, रामराज पुत्र टीकाराम निवासी अरनिया गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

अवैध छुरा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तारः-

 

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार के निर्देशानुसार जिला सवाई माधोपुर में चलाए जा रहे अवैध हथियारों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर रैगर मोहल्ला कुण्डेरा से पंकज पुत्र चिरंजी लाल निवासी भांडारेज दौसा से एक अवैध धारदार छुरा आरोपी पंकज पुत्र चिरंजी लाल को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध  174/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कोतवाली पर पंजीबद्व किया गया।

 

दर्ज मुकदमात के 13 आरोपी गिरफ्तारः-

 

राजवीर सिंह वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर ने राजमल उर्फ राजू पुत्र चौथमल निवासी त्रिलोकपुरा सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सूरवाल पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी प्रकार अनिल कुमार डोरिया वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर ने शंभुदयाल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी तलावडा खंडार, सुनीता देवी पत्नि शंभुदयाल निवासी तलावडा खंडार, भरोसी पत्नि कैलाश नारायण निवासी तलावडा खंडार पर दर्ज एससी एसटी एक्ट के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

 

इसी प्रकार  कुलदीप पुत्र बुद्दीप्रकाश निवासी तेली मोहल्ला आलनपुर सवाई माधोपुर, बुद्दीप्रकाश पुत्र केशरलाल निवासी तेली मोहल्ला आलनपुर, नीरज पुत्र रमेशचन्द निवासी तेली मोहल्ला आलनपुर, रामसहाय पुत्र किशनगोपाल निवासी नीमली कलां रवांजना डुंगर जिला सवाईमाधोपुर को थाना रवांजना डूंगर पर दर्ज एससी/एसीटी एक्ट के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सियाराम हेड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने रामहेत पुत्र रामप्रसाद निवासी उलियाणा सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सूरवाल पर एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।

 

Police arrested 22 accused from sawai madhopur

 

इसी प्रकार बृजेन्द्र सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने मुनीराज पुत्र गणपत, अनिता पत्नि शिवराम निवासीयान नारायणपुर गंगापुर सिटी को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरूद्ध थाना सदर गंगापुर सिटी पर आईपीसी में मामला दर्ज किया गया था। इसी प्रकार प्रेमप्रकाश सहायक उप निरीक्षक थाना बौंली ने कालू पुत्र रतन निवासी बांसडा नदी बौंली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना बौंली पर एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। इसी प्रकार हरिशंकर सहायक उप निरीक्षक थाना बौंली ने कालू पुत्र राकेश पुत्र नरेन्द्र निवासी रावत कॉलोनी बौंली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना बौंली पर एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।

 

अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तारः-

 

रामवीर सिंह हेड कांस्टेबल थाना बामनवास ने पृथ्वीराज पुत्र श्योफुक निवासी बंधावल बामनवास को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम बंधावल में शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना बामनवास पर प्रकरण दर्ज किया गया।

 

ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-

 

जीतेन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने अरबाज खान पुत्र जहांगीर खान निवासी पावटी गद्दी वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी कस्बा वजीरपुर में सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना वजीरपुर पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

CM Bhajan lal Sharma made these big announcements for policemen

पुलिसकर्मियों के लिए सीएम ने कर दी ये बड़ी घोषणाएं

जयपुर: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस के जवानों …

6 years old child ranthambore tiger sawai madhopur news 16 April 25

टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, किशोर की मौ*त की मिल रही सूचना

टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, किशोर को मौ*त की मिल रही …

Tiger 6 years old child Ranthambore Sawai Madhopur News 16 April 25

6 साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर

6 साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर       सवाई माधोपुर: 6 …

Stone Mining Mitrpura police sawai madhopur news 16 April 25

अ*वैध पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली किया जब्त, चालक गिर*फ्तार

अ*वैध पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली किया जब्त, चालक गिर*फ्तार       सवाई माधोपुर: …

Sawai Madhopur Collector Shubham Chaudhary inspected MGNREGA works

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण     सवाई माधोपुर: जिला …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !