अर्चना मीना ने जारी की जूनियर व सीनियर वर्ग के विजेताओं की मेरिट सूची
सवाई माधोपुर जिले की लोकप्रिय एंटरप्रेन्योर, समाज सेविका, स्वदेशी जागरण मंच की महिला प्रांत कार्यप्रमुख एवं स्वावलंबी भारत अभियान की अखिल भारतीय सह-समन्वयक अर्चना मीना अपने जिले को हर प्रकार से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में कई वर्षों से सक्रिय हैं। गत दिनों एक नवाचार करते हुए उन्होंने क्षेत्र के युवाओं के लिए मेरा जिला मेरा अभिमान – ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जिसका परिणाम उन्होंने आज जारी किया।
अर्चना मीना ने जूनियर व सीनियर वर्ग के विजेताओं की मेरिट सूची जारी करते हुए कहा कि मेरा जिला मेरा अभिमान शीर्षक पर आधारित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता ने आज अपने परिणाम तक का सफर तय कर लिया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हमारे क्षेत्र के उस भविष्य को जीवंत करना है जो युवाओं की कल्पना में बसा है। अपार संतुष्टि का अनुभव हुआ जब हमारी मेधावी युवा शक्ति के इन गुणों से हमारा परिचय हुआ।
अर्चना ने कहा सैंकड़ों प्रविष्टियों में श्रेष्ठ का चुनाव करना असंभव सा प्रतीत होता था किंतु इस कठिनाई का सामना करने में और भी अधिक गर्व का अनुभव हुआ कि हमारे जिले और देश का भविष्य हमारे चिंतनशील युवाओं के हाथों में सुरक्षित है। सीनियर वर्ग के टॉप दस विजेता क्रमश: राजेन्द्र बैरवा, रोहित सैनी, अमित जांगिड़ , सोरम आर्य, समीक्षा शर्मा, राजीव मीना, तनु शर्मा, मेघा शर्मा, वैभव नामा एवं किरण मीना तथा जूनियर वर्ग के टॉप दस विजेता क्रमश: यशु गर्ग, अर्जुन सिंह राजावत, शिल्पा साहू, मोहित अग्रवाल, अर्चना द्विवेदी, तशु शर्मा, रीना गुर्जर, निष्ठा गुप्ता, हर्षिता चतुर्वेदी, खुशी राजपूत हैं।
इनमें से दोनों वर्ग के टॉप तीन-तीन विजेताओं को क्रमश: 11 हजार, 51 सौ एवं 31 सौ रुपये के नकद पुरुस्कार से नवाजा जाएगा तथा अन्य सात-सात विजेताओं को सांत्वना पुरुस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर अर्चना ने समस्त प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया।