Friday , 5 July 2024
Breaking News

सूरवाल बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने व अमरूदों के भाव में विसंगतियों को दूर करने की मांग

जिले में स्थित सूरवाल बांध से सिंचाई कार्य के लिए पानी छोड़ने व अमरूदों के भाव में विसंगतियों कसूरवार दूर कर किसानों को फायदा पहुंचाने की मांग को लेकर आज शुक्रवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीना के नेतृत्व में किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीना ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सूरवाल बांध के अंतर्गत 30 से 40 गांव आते हैं जो कि इस बांध के माध्यम से सिंचाई पर ही निर्भर है। ऐसे में फसलों की सिंचाई के लिए बांध से पानी छोड़ा जाए, जिससे बांध के कमांड के एरिया के किसानों की फसलों को समुचित रूप से पानी उपलब्ध हो सके एवं बांध के अंदर किसानों की जमीन भी समय पर निकल सके।

 

बांध से सिंचाई का पानी उपलब्ध हो जाने की स्थिति में समय पर किसान फसल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि जिले में अमरूद की खेती देश में अपनी अलग पहचान रखती है। देश-विदेश में सवाई माधोपुर के अमरूदों का निर्यात बड़ी संख्या में किया जाता है। लेकिन भाव विसंगतियों के चलते न तो यहां के किसानों को पर्याप्त मुनाफा मिल पा रहा है और न ही प्रबंधन के नाम पर कोई उचित सुविधा मिल पा रही है। अमरूद मंडी में आढ़तियों द्वारा सुविधाओं के नाम पर मनमानी की जा रही है।

 

Demand to release water for irrigation from Surwal dam

 

मोटरसाइकिल या अन्य साधनों के माध्यम से अमरूद के कैरेट को उठाकर नीचे रखने के लिए पहले 10 रुपए मजदूरी ली जाती थी। अब उसको बढ़ाकर वर्तमान में दुगुने 20 कर दिए गए हैं। जो व्यापारी अमरूद खरीदता है, उससे भी 7 प्रतिशत आड़त वसूली जा रही है। मंडी के भाव के अनुसार मात्र 5 रुपए से 7 रुपए किलो अमरूदों का भाव रह गया है। ऊपर से 20 प्रति प्रति कैरेट मजदूरी भी ली जा रही है। ऐसे में एक किसान को प्रति कैरेट अमरूद पर सिर्फ 30 से 40 रुपए ही मिल पा रहे हैं। इसके चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

उन्होंने कलेक्टर से सूरवाल बांध नहर से 3 दिन के अंदर पानी उपलब्ध कराया जाने एवं अमरूदों के भाव में विसंगतियों को दूर कर सुविधाएं देने की मांग की ताकि किसानों को इस संबंध में जल्द से जल्द राहत प्रदान की जा सके। इस दौरान शंकर लाल मीणा, शिवराज मीणा, विजय पाल सरपंच मैनपुरा, नरेश मीणा, रजाक अली, फूलचंद मेंबर धनौली, मनोज मीणा मैनपुरा, नमकीन, बुद्धि प्रकाश सरपंच, रामावतार, भरतलाल मैनपुरा, रामस्वरूप सैनी धनौली, दिनेश मीणा एवं सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

SDM Vishnoi Gravel Malarna Dungar Sawai Madhopur News 02 July 2024

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

Weekly review meeting of essential services organized in sawai madhopur

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

Girl students studying agricultural education will get incentive amount in rajasthan

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

Strict action should be taken against those who violate transport rules in sawai madhopur

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

Om Birla once again becomes the speaker of Lok Sabha

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !