Friday , 4 April 2025

जिले भर से पुलिस ने 25 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के 11 आरोपी गिरफ्तारः-

Police arrested 25 accused
ईश्वर सिंह स.उ.नि. थाना कोतवाली ने भवानी सिंह पुत्र नाथुलाल महावर निवासी बहमपुरी मोहल्ला शहर, रामकिशन स.उ.नि. थाना मलारना डुंगर ने हंसा उर्फ हंसराज पुत्र घीस्या बैरवा निवासी एबरा, रामचरण हैड कानि. थाना बौली ने राकेश पुत्र कैलाश नाथ निवासी झौपडा, अभिताज पुत्र हनुमान मीना निवासी पाडलिया चारण उनियारा, हैमेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना बहरावंडा ने सियाराम पुत्र रामप्यारा जाट निवासी मौरंज, भरत पुत्र मूडया, राजेन्द्र पुत्र भरत, मस्तराम पुत्र भरत जातियान जाट निवासीयान अक्षयगढ, प्रकाशचन्द स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने राकेश पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी चूली गेट, भगीरथ पुत्र राजू हरिजन निवासी बडा मोहल्ला संजय कॉलोनी गंगापुर सिटी, जनकसिंह स.उ.नि. थाना गंगापुरसिटी ने कन्नू पुत्र रफीक निवासी दशहरा मैदान गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब पीकर वाहन चलाता आरोपी गिरफ्तारः-
मुकेश चन्द उ.नि. थानाधिकारी थाना मानटाउन ने जगदीश पुत्र सूरजमल बैरवा निवासी आदर्श नगर बी को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

शराब पीकर उत्पात मचाते 6 आरोपी गिरफ्तारः-
मुकेश चन्द उ.नि. थानाधिकारी थाना मानटाउन राधे पुत्र किशनलाल प्रजापत निवासी दुर्गा मन्दिर के पास साहूनगर, राजु पुत्र रतनलाल सैनी निवासी झुग्गी साहुनगर, हैमन्त कुमार थाना मानटाउन ने धीरेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह राजपूत निवासी डाबर बामनवास, भीष्म प्रतान सिंह पुत्र राजवीर सिंह राजपूत निवासी ठींगला, विजय पुत्र कंवरपाल राजपूत निवासी जटवाड़ा खुर्द, राघवेन्द्र सिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत निवासी रवाजना डूंगर को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

अवैध शराब बेचते 4 आरोपी गिरफ्तार:-
हरिलाल हैड कानि. थाना वजीरपुर ने नुतेन्द्र सिंह पुत्र श्री राधेश्याम जाट निवासी कुसाय थाना वजीरपुर को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी कुशाय मोड के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 28 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरुद्ध मु.नं. 193/18 u/s 19/54 exiceact में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया गया। अजीत सिंह स.उ.नि. थाना सदर गंगापुर ने बृजलाल उर्फ बिरजू पुत्र पन्नालाल कोली निवासी कोलीपाडा थाना गंगापुरसिटी को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी कोलीपाडा के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 40 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरुद्ध मु.नं. 246/18 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना सदर गंगापुर पर दर्ज किया गया। हैमेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना बहरावंडा ने पप्पू पुत्र देवीराम जाट निवासी रोडावद को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी रोडावद के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 48 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरुद्ध मु.नं. 55/18 ने 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना बहरावंडा पर दर्ज किया। रामवीर सिंह हैड कानि. थाना मलारना डुंगर ने कालूराम पुत्र रामस्वरूप मीना निवासी श्यामपुरा थाना मलारना डूंगर को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी श्यामपुरा के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 92 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरुद्ध मु.नं. 237/18 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में थाना मलारना डुंगर पर दर्ज किया।

सट्टे की खाईवाली करते 01 आरोपी गिरफ्तार:-
राकेश कुमार उप निरीक्षक थाना मानटाउन ने सुरेश पुत्र मोतीलाल सैनी निवासी सूरवाल को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाए जाने पर मय सट्टा पर्ची व 1280 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 354/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन पर दर्ज किया।

2 वारंटी गिरफ्तार:-
रामावतार हैड कानि. थाना मलारना डुंगर ने फरार वारन्टी मुकेश पुत्र रामराज मीना निवासी गम्भीरा मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध आमदा गिरफ्तारी वारण्ट सरकार बनाम मुकेश प्र.सं. 06/15 न्याया. अति. न्यायिक मजि. स.मा. के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था। पुष्पेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना गंगापुर सिटी ने फरार वारन्टी चतरू पुत्र मंगलाराम माली निवासी छावा की बगीची करौल्या की ढाणी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय स.मा. प्रकरण संख्या न्यायिक मजि. गंगापुर सिटी प्रकरण संख्या 114/11 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

Matsya Jayanti and Holi Milan celebrations Today in sawai madhopur

मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज

सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 25

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !