Wednesday , 16 April 2025
Breaking News

22 से 28 फरवरी तक दर्जनों ट्रेनें रहेंगी रद्द, परिवर्तित मार्ग और आधे रास्ते तक चलेंगी 

कोटा मंडल के बयाना रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों के रखरखाव के चलते 22 से 28 फरवरी तक दर्जनों ट्रेनें रद्द होंगी एवं परिवर्तित मार्ग और आधे रास्ते तक चलेंगी। इसके चलते रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

 

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द:- 22 फरवरी को साप्ताहिक एर्नाकुलम-निजामुद्दीन (22655), तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन (22633) तथा उधमपुर-कोटा (20985), 23 फरवरी को साप्ताहिक कोलकाता-उदयपुर (12315) तथा कोटा-उधमपुर (20986), 24 फरवरी को निजामुद्दीन-एर्नाकुलम (22656), निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम (22634), 25 फरवरी को तिरुअनंतपुरम-निजामुद्दीन (22653), कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा (19803), 26 फरवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा (19804), 27 फरवरी को उदयपुर-कोलकाता (12316) और निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम (22654) ट्रेन रद्द रहेगी। इसके अलावा 22 से 28 फरवरी तक मथुरा-सवाई माधोपुर (04794), 23 से 29 फरवरी तक सवाई माधोपुर-मथुरा (04793) मेमू ट्रेन भी रद्द रहेगी। साथ ही 23 से 28 फरवरी तक कोटा-मथुरा (19109), मथुरा-कोटा (19110), बयाना-मथुरा (09279), मथुरा-बयाना (09280), जमुना ब्रिज-बयाना (09227) तथा बयाना-जमुना ब्रिज (09278) मेमू ट्रेन भी नहीं चलेगी।

 

सवाई माधोपुर तक चलेगी जयपुर-बयाना:-  इसके अलावा 23 से 28 फरवरी तक जयपुर-बयाना (19721) पैसेंजर ट्रेन सवाई माधोपुर तक ही चलेगी। वापसी में भी यह ट्रेन (19722) 23 से 28 फरवरी तक बयाना की जगह सवाई माधोपुर से ही जयपुर रवाना होगी। इसी तरह 23 से 28 फरवरी तक कोटा-जमुना ब्रिज (05913) गंगापुर तक चलेगी। वापसी में भी यह ट्रेन (05914) 23 से 28 फरवरी तक गंगापुर से ही कोटा तक चलेगी। इसके अलावा 22 से 27 फरवरी तक रतलाम-आगरा फोर्ट (19817) कोटा तक ही चलेगी। वापसी में भी यह ट्रेन (19818) 23 से 28 फरवरी तक कोटा से रतलाम तक चलेगी।

 

Dozens of trains will be cancelled from 22 to 28 February

 

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित:- 22 फरवरी को साप्ताहिक राजेंद्र नगर पटना-अजमेर (12395) जियारत एक्सप्रेस आगरा फोर्ट-बयाना की जगह प्रयागराज, मानिकपुर, कटनी, रुठियाई तथा कोटा होते हुए चलेगी। वापसी में भी 24 फरवरी को अजमेर-पटना जियारत एक्सप्रेस (12396) कोटा, रुठियाई, कटनी, मलिकपुर तथा प्रयागराज होकर चलेगी। इसके अलावा 22 फरवरी को कानपुर-बांद्रा (22443) वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, निशातपुरा, संत हिरदानगर, तथा नागदा होते हुए चलेगी। इसी तरह 24 फरवरी को बांद्रा-कानपुर (22444) नागदा, संत हिरदानगर, निशातपुर, बीना तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर चलेगी। इसके अलावा 22 फरवरी को (15668) कामाख्या-गांधीधाम आगरा फोर्ट, अचनेरा, भरतपुर तथा बयाना होकर चलेगी। इसी तरह 25 फरवरी को गांधीधाम-कामाख्या (15667) बयाना, भरतपुर, अचनेरा और आगरा फोर्ट होते हुए चलेगी। इसके अलावा 24 फरवरी को ओखा-गुवाहाटी (15635) बयाना, भरतपुर, अचनेरा और आगरा फोर्ट होते हुए चलेगी। इसी तरह 24 फरवरी को पाटलिपुत्र-उदयपुर (19670) भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, अजमेर और कानपुर होते हुए चलेगी। इसके अलावा 23 फरवरी को ओखा-वाराणसी (22969) नागदा, संत हिरदाराम नगर, निशातपुर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई तथा कानपुर होते हुए चलेगी। साथ ही 25 फरवरी को वाराणसी-ओखा (22970) कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, निशातपुरा संत हिरदाराम नगर तथा नागदा होते हुए चलेगी। इसके अलावा 25 फरवरी को गांधीधाम-हावड़ा (12937) नागदा, संत हिरदाराम नगर, निशातपुर, बीना वीरांगना लक्ष्मीबाई तथा कानपुर होते हुए चलेगी। साथ ही 27 फरवरी को हावड़ा-गांधीधाम (12238) कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, निशातपुर, संत हिरदाराम नगर तथा नागदा होते हुए चलेगी। इसके अलावा 24 और 26 फरवरी को बांद्रा-गाजीपुर (20941 नागदा, मकलीदुर्गा, गुना, ग्वालियर, उदीमोड़ तथा इटावा होते हुए चलेगी। इसी तरह 26 फरवरी को गांधीधाम-बांद्रा (20942) इटावा, उदीमोड़, ग्वालियर, गुना, मकलीदुर्गा तथा नागदा होते हुए चलेगी। इसके अलावा 22 और 27 फरवरी को अहमदाबाद-पटना (12947) नागदा, संत हिरदानगर, निशातपुरा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई तथा कानपुर होते हुए चलेगी। इसी तरह 22 और 24 फरवरी को पटना-अहमदाबाद (12948) कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, निशातपुर, संत हिरदानगर तथा नागदा होते हुए चलेगी।

भरतपुर होते हुए चलेगी अवध:-  इसके अलावा 22 से 27 फरवरी तक बांद्रा-बरौनी (19037) अवध एक्सप्रेस बयाना, भरतपुर, अछनेरा और आगरा फोर्ट होते हुए चलेगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

crocodile man water buffaloes banas river sawai madhopur news 16 April 25

भैंसों को नदी में पानी पिलाने गए व्यक्ति पर मगरमच्छ ने किया ह*मला

भैंसों को नदी में पानी पिलाने गए व्यक्ति पर मगरमच्छ ने किया ह*मला     …

Youth Chauth Ka Barwara police news 16 April 25

खेत में मिला युवक का श*व

खेत में मिला युवक का श*व     सवाई माधोपुर: पांवाडेरा मार्ग स्थित खेत में …

Bamanwas Congress MLA Indira Meena Sawai Madhopur News 16 April 2025

बामनवास विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

सवाई माधोपुर: विगत दिनों बामनवास विधायक इंदिरा मीणा एवं उनके साथियों द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष …

Mantown police sawai madhopru news 15 April 25

सायबर ठ*गी के दो बालकों को किया निरूद्ध

सायबर ठ*गी के दो बालकों को किया निरूद्ध       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Jaipur Rajasthan News 15 April 25

प्रदेश में म*दिरा की नई दरों की सूची जारी

जयपुर: आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत प्रदेश में म*दिरा की नई दरों …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !