Monday , 19 May 2025

बहुचर्चित नर कंकाल ब्लाइंड मर्डर का एसपी ने चार दिन में ही किया खुलासा, सभी आरोपी गिरफ्तार

वजीरपुर थाना पुलिस ने बहुचर्चित नर कंकाल ब्लाइंड मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने महज 4 दिन के अंदर ही नर कंकाल ब्लाइंड मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी ब्लाइंड मर्डर के आरोपी हेमसिंह उर्फ हेमी पुत्र रामसिंह, मुनेश पुत्र बिजेन्द्र सिंह एवं देवेन्द्र उर्फ देवू पुत्र भरत सिंह को गिरफ्तार किया है।

 

सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बहुचर्चित नरकंकाल ब्लाइन्ड मर्डर भीमसिंह पुत्र रामस्वरुप निवासी मठ वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर की हत्या करने वालों का खुलासा कर बताया कि सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

उन्होंने बताया की गत 15 मार्च को चरवाहा की सूचना पर मैडी व मठ के जंगल/भेडा में एक मानव का नर कंकाल पड़ा हुआ है। सूचना पर वजीरपुर थानाधिकारी योगेन्द्र शर्मा मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। जहाँ पर एक मानव का नरकंकाल क्षत – विक्षत स्थिति में पड़ा हुआ मिला। जो भीमसिंह गुर्जर निवासी मठ का होना पाया गया। जिस पर परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए वजीरपुर थाने पर मामला पर दर्ज कराया था।

 

SP Sawai Madhopur Harshvardhan Agarwal disclosed the famous male skeleton blind murder case within four days, all the accused arrested

 

 

 

जिला पुलिस अधीक्षक ने गठित की टीम:-

मामले की गंभीरता को देखते हुए सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के मार्गदर्शन में ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा करने में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चंद व पुलिस उप अधीक्षक गंगापुर सिटी विजय कुमार सांखला के नेतृत्व में थाने की टीम थानाधिकारी योगेन्द्र शर्मा व कांस्टेबल मानवेन्द्र, जितेन्द्र कांस्टेबल एवं समय सिंह कांस्टेबल की टीम गठित की गई।

 

इस ब्लाइन्ड मर्डर का खुलासा करने के लिये पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चंद एवं वृत्ताधिकारी गंगापुर सिटी विजय कुमार सांखला के नेतृत्व में ऑपरेशन की सफलता के लिये विभिन्न टास्क के लिये अलग – अलग टीमे भी बनाई गई।

 

इस तरह किया घटना का खुलासा:-

गठित टीम द्वारा वजीरपुर में घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। मौके से साक्ष्य जुटाए गए। टीम द्वारा लगातार प्रयास कर प्रकरण दर्ज होने के मात्र चार दिन के भीतर ही आसूचना तन्त्र व तकनीकि सहायता से अज्ञात घटना का खुलासा कर सभी आरोपी हेमसिंह उर्फ हेमी पुत्र रामसिंह निवासी मठ वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर,  मुनेश पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी रायपुर वजीरपुर, एवं देवेन्द्र उर्फ देवू पुत्र भरतसिंह निवासी मठ वजीरपुर को गिरफ्तार किया गया।

 

इनका रहा विशेष योगदान:-

बहुचर्चित नर कंकाल ब्लाइन्ड  मर्डर का खुलासा करने में मानवेन्द्र सिंह कांस्टेबल, जितेन्द्र कांस्टेबल एवं समय सिंह कांस्टेबल की मुख्य भूमिका रही है।

 

 

इस तरह दिया वारदात को अंजाम:-

गत दिनांक 28 फरवरी 23 को आरोपी हेमसिंह उर्फ हेमी पुत्र रामसिंह, मुनेश पुत्र बिजेन्द्र सिंह एवं देवेन्द्र उर्फ देवू पुत्र भरतसिंह पैदल – पैदल जंगल की तरफ जा रहे थे। दौपहर के समय लेन – देन को लेकर चारों में आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें तीनों आरोपियों ने भीमसिंह गुर्जर निवासी मठ की हत्या कर दी।

 

ये रहे पुलिस टीम में शामिल:-

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी वजीरपुर योगेन्द्र शर्मा, मानवेन्द्र सिंह कांस्टेबल, जितेन्द्र कुमार कांस्टेबल, समय सिंह कांस्टेबल, ओमप्रकाश कांस्टेबल, तेजवीर सिंह कांस्टेबल, रणधीर सिंह कांस्टेबल एवं अनिल कांस्टेबल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !