Friday , 11 April 2025
Breaking News

मरीजों को पहले से मिल रहा है ईलाज, बिल केवल प्रशासनिक दखलंदाजी बढ़ाने वाला

राज्य सरकार द्वारा पारित स्वास्थ्य का अधिकार बिल के विरोध में हड़ताल पर चल रहे निजी चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय पर प्रेस काॅन्फ्रेंस कर अपनी बात को रखा। प्रेस वार्ता के दौरान आईएमए जिलाध्यक्ष डाॅ. बीना चौधरी ने बताया कि इस बिल में ऐसा कुछ अलग से नहीं है जो पहले नहीं था। सभी इलाज पहले भी थे और सारे चिकित्सक इस बिल के प्रावधानों के अनुसार ही इलाज कर रहे थे। क्योंकि मानवीय दृष्टिकोण, मेडिकल प्रतिज्ञा सुप्रीम कोर्ट व मेडिकल काउंसिल के नियमों के अनुसार ये सब पहले से ही थे। आरजीएचएस, चिरंजीवी योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन को पहले ही मिल रहा है। इस बिल में सिर्फ एक्सीडेंटल इलाज को फ्री किया है वो भी किस शर्त पर होगा वो साफ नहीं है।

 

उन्होने कहा कि इस बिल से केवल प्रशासनिक दखलंदाजी बढ़ जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों ने बिल का विरोध करने का कारण बताते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा पारित स्वास्थ्य का अधिकार बिल के कारण भ्रष्टाचार एवं इंस्पेक्टर राज बढ़ेगा। छोटे छोटे नेता अस्पतालों की व्यवस्थाओं में व्यवधान पैदा करेगें, उपकरण व मशीनें नहीं होने पर भी इलाज करना होगा ऐसे में गम्भीर मरीजों को सही ईलाज नहीं मिल पायेगा, इससे चिकित्सक और पैशेंट के रिश्तों और विश्वास पर कुठाराघात होगा जिससे आपसी सामंजस्य बिगड़ेगा। इस बिल के प्रावधानों के कारण चिकित्सक डर और टेंशन भरे माहौल में जोखिम वाले इलाज से बचने का प्रयास करेगें।

 

Patients are already getting treatment, the bill only increases administrative interference

 

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में सरकारी योजनाओं में सरकार द्वारा समय पर पुनर्भरण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में समय पर पुनर्भरण नहीं होते, कम दरों पर काम करने से हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरणों के लिए फंड की कमी होने से आधुनिकतम उपकरणों व तकनीकों से आमजन वंचित ही रहेगा। इसके साथ ही चिकित्सकों ने आशंका जाहिर की कि इस बिल के लागू होने से गुणवत्तापूर्ण व अनुभवी चिकित्सकों को सही माहौल नहीं मिलने से राज्य से पलायन की प्रवृत्ति बढ़ेगी।

 

नए चिकित्सक व बड़े कॉरपोरेट जगत का राज्य में निवेश नहीं होगा। वहीं सरकार का चिकित्सक वर्ग के लिए नकारात्मक दृष्टिकोण, प्रशासनिक दवाव व कार्यस्थल पर अत्यधिक मानसिक दबाव इलाज पर भी असर करेगा। प्रेस वार्ता के दौरान डाॅ. एससी गर्ग, डाॅ. संगीत गर्ग, डाॅ. गोपाल गुप्ता, डाॅ. आशीष गुप्ता, डाॅ. राजीव गुप्ता, डाॅ. विवेक गुप्ता, डाॅ. अर्चना गुप्ता, डाॅ. नरेन्द्र सोनी, डाॅ. शिव सिंह मीणा, डाॅ. विजय बत्रा सहित जिला मुख्यालय के अनेक निजी चिकित्सक उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Malarna Dungar Farmer Sawai Madhopur News 11 April 25

थ्रेसर मशीन में आने से किसान की हुई दर्दनाक मौ*त

थ्रेसर मशीन में आने से किसान की हुई दर्दनाक मौ*त       सवाई माधोपुर: …

121 girls received assistance of 52 lakh 51 thousand rupees in Sawai Madhopur

121 कन्याओं को 52 लाख 51 हजार रुपए की मिली सहायता

सवाई माधोपुर: राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से गरीब और आर्थिक रूप से …

Rawanjana Dungar Police Sawai Madhopur News 10 April 25

भैंस चोरी के आरोपी को पकड़ा

भैंस चोरी के आरोपी को पकड़ा     सवाई माधोपुर: रवांजना डूंगर थाना पुलिस की …

mantown Police sawai madhopur news 10 April 25

10 वर्ष से चोरी के मामले में फ*रार आरोपी को दबोचा

10 वर्ष से चोरी के मामले में फ*रार आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: …

Purchase of mustard and gram started at MSP Sawai Madhopur News

सरसों एवं चना की एमएसपी पर खरीद प्रारंभ

सरसों की 5 हजार 950 रुपये प्रति क्विंटल व चना की 5 हजार 650 रुपये …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !