Friday , 4 April 2025
Breaking News

मतगणना केन्द्र पर तोड़फोड़ व मारपीट कर मतदान पेटी एवं कंट्रोल यूनिट ले जाने के मामले का आरोपी गिरफ्तार

मलारना डूंगर थाना पुलिस ने मतगणना केन्द्र पर तोड़फोड़ व मारपीट कर मतदान पेटी एवं कन्ट्रोल यूनिट ले जाने में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस ने आरोपी तुलसी राम मीना पुत्र भवानी राम मीना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस के अनुसार एसपी सवाई माधोपुर हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिला हाजा में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं राजवीर सिंह चम्पावत सीओ सिटी सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी राजकुमार मीना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम पंचायत बड़ागांव कहार में वर्ष 2020 में सरपंच चुनाव में मतगणना केन्द्र पर तोड़फोड़ व मारपीट कर मतदान पेटी व कन्ट्रोल यूनिट को ले जाने में शामिल आरोपी तुलसीराम मीना पुत्र भवानीराम निवासी भड़कोली थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गत दिंनाक 27-03-2023 को आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान जारी है।

 

Accused involved in vandalizing and assaulting the counting center and taking away the ballot box and control unit arrested

 

घटना का विवरण:- गत दिनांक 22 जनवरी 2020 को एक रिपोर्ट तहरीरी रंजन सिंह रिटर्निंग ऑफिसर ग्राम पंचायत बड़ागांव कहार ने थाना मलारना डूंगर पर पेश की कि ग्राम पंचायत बड़ागांव कहार पंचायत चुनाव मतदान होने के पश्चात मतगणना के उपरान्त विजयी प्रत्याशी विजयसिहं मीना को विजयी घोषित कर मतगणना कक्ष से विजयसिहं मीना को पुलिस सुरक्षा में रवाना किया गया। तत्पश्चात पराजित प्रत्याशी एवं सीमारानी के ससुर मुरारी लाल मीना सहित सभी को मतगणना कक्ष से बाहर निकाल कर रवाना कर दिया। उसके कुछ समय बाद सभी हारे हुए उम्मीदवार एवं कुछ ग्रामीण लोग जिनकी संख्या लगभग 150 के आसपास थी। सभी हा-हुल्ला एवं गाली देते हुए विद्यालय परिसर में प्रवेश कर गये जिन्होंने लगभग 10-15 मिनिट तक पत्थरबाजी की तथा धक्का देकर मतगणना कक्ष का दरवाजा तोड़ दिया, मतदान अधिकारियों के साथ लाठी डण्डो से मारपीट की और मतगणना कक्ष से दोनों बूथ की कन्ट्रोल यूनिट तथा मतदान सम्बन्धी समस्त रिकॉर्ड, बैग एवं निजी सामान भी ले गये। मतदान कक्ष में रखी कुर्सी, टेबिल, पैट्रोमैक्स, काउन्ट वाली ट्रे सभी सामग्री को नष्ट कर दिया।

 

पुलिस कार्यवाहीः- रिपोर्ट पर तुरन्त ही 3 पीडीपीपी एक्ट एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए बाद अनुसंधान 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तार शुदा मुल्जिमानों के कब्जे से मतगणना सम्बन्धी सामान मतपेटी व कन्ट्रोल यूनिट बरामद की जा चुकी है। तथा मामले में शेष फरार आरोपियों की तलाश हेतू थाना से विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल आरोपी तुलसी राम मीना पुत्र भवानी राम निवासी भड़कोली थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी राजकुमार मीणा, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश कुमार, हैड कांस्टेबल कल्ली सिंह, कांस्टेबल दानवीर सिंह, कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल शारूप आदि शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Deputy CM Diya Kumari expressed displeasure over poor quality work in gangapur city

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

सवाई माधोपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहीं। इस दौरान …

Mitrapura police sawai madhopur news 04 April 25

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की …

Run for Fit Rajasthan race organized on Rajasthan Diwas in sawai madhopur

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित     सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 2025

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: …

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !