
महिला खिलाड़ियों के समर्थन में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन
राजस्थान प्रगतिशील महिला फेडरेशन सवाई माधोपुर द्वारा आज गुरुवार को देश की महिला खिलाड़ियों के साथ हुए यौन शोषण मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में महिला फेडरेशन की सचिव शबनम, छात्रनेता अनिल गुणसारिया, कंचन महावर, गायत्री वैष्णव आदि ने बताया कि देश की महिला खिलाड़ियों के साथ हुए अत्याचार, शोषण की घटना बहुत शर्मनाक है कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए।

राजस्थान महिला फेडरेशन की सचिव शबनम ने कहा कि देश की बेटियां दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर इंसाफ मांग रही है। जिनकी मांगों को सरकार अनदेखा कर रही है सरकार को यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।