Saturday , 3 May 2025

जिला पुलिस ने इनामी बदमाश प्रकाश उर्फ मोटा मोग्या को किया गिरफ्तार

जिले की पुलिस ने जनवरी 2022 में ग्राम सलेमपुर थाना गंगापुर सदर में वृद्ध दम्पति के साथ मारपीट कर पैर के कड़े काट कर निकाल कर ले जाने, खण्डार में रामेश्वर धाम में हुई चोरी, क्षेत्रपाल धाम डाबरा जिला करौली, खुर्रा माता मण्डावरी दौसा सहित 16 मन्दिरों में हुई चोरी की वारदातों में फरार चल रहे इनामी बदमाश प्रकाश उर्फ मोटा मोग्या पुत्र हनुमान उर्फ भगवान सहाय मोग्या निवासी देवपुरा कालाडेरा जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा 31 जनवरी  2022 को वारदात करने वाले रामजीलाल मोग्या, रामकेश मोग्या, जशरथ उर्फ उदड़ मोग्या, राजेश मोग्या व मोग्या को गिरफ्तार कर कई वारदातों का खुलासा किया था। परन्तु इस गैंग का सरगना प्रकाश मोग्या फरार चल रहा था।

 

प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस द्वारा इनाम की घोषणा की गई थी। उन्होने बताया कि प्रकाष उर्फ मोटा मोग्या के विरूद्व जिला जयपुर ग्रामीण, सीकर, दौसा, करौली व सवाई माधोपुर के विभिन्न थानों में एक दर्जन के करीब मामले चोरी, नकबजनी, लूट व मारपीट के दर्ज हे। खानाबदोश होने के कारण इसका आपराधिक रिकार्ड संकलित किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा गम्भीर अपराधों में फरार चल रहे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द गंगापुर सिटी, वृत्ताधिकारी बाबुलाल विश्नोई के निर्देशानुसार प्रकाश मोग्या उर्फ मोटा के छिपने के स्थानों का चिन्हित किया गया, उन सभी स्थानों पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। अपराधी का तकनीकि संसाधनों से भी पीछा किया जा रहा था।

 

Reward crook Prakash alias Mota Mogya arrested in sawai madhopur

 

खानाबदोश होने के कारण अपराधी को पकड़ना मुश्किल था परन्तु पुलिस की टीमों को करीब एक माह की मेहनत के बाद मिली पुख्ता सूचना के आधार पर एक विशेष टीम को टोडा, अजीतगढ, सीकर को भेजा गया, टीम ने अपराधी के ठिकानों की निगरानी कर घेराबन्दी कर दबोचने का प्रयास किया जो अपराधी दीवार कूद कर भाग गया। जिसको तीन किलोमीटर पीछा कर टीम के सदस्यों ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गैंग के द्वारा अपनी महिलाओं से जिस स्थान पर चोरी की वारदात करनी है उन स्थानों की रैकी करवाई जाती है। ये लोग ऐसे स्थानों को लक्ष्य बनाते हे जो कस्बा से दूर तथा सुनसान जगहों पर स्थित हैं।

 

महिलाएं दिन में धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के बाहने जाकर उस स्थान की रैकी करती हैं। मन्दिरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति से अपने आदमियों को बताती है। इसके अनुसार ये व्यक्ति चोरी वारदात मुंह को कपडे़ व नकाब बांध कर अंजाम देते है। उन्होंने बताया कि इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस की विशेष टीम में अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक सायबर सेल, लख्मीचन्द, ऋषिकेष व राजकुमार कांस्टेबल सायबर सेल शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अपराधी को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत किया जावेगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Soorwal Police Sawai Madhopur News 02 May 25

सायबर ठ*गी के एक बालक को किया निरूद्ध

सायबर ठ*गी के एक बालक को किया निरूद्ध     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस …

Chief Executive Officer IAS Gaurav Budania did a surprise inspection in sawai madhopur

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बुड़ानिया ने किया आकस्मिक निरीक्षण

सवाई माधोपुर: पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत गंभीरा का आईएएस गौरव बुड़ानिया जिला …

Gravel Mining Chauth Ka barwara Police News Sawai Madhopur 02 May 25

2000 टन अ*वैध बजरी का स्टॉक जब्त

2000 टन अ*वैध बजरी का स्टॉक जब्त     सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा थाना …

Bamanwas Police News Sawai Madhopur 02 May 25

अप*राध में तब्दील हो रही युवाओं में स्मै*क की लत

अप*राध में तब्दील हो रही युवाओं में स्मै*क की लत       सवाई माधोपुर: …

Sawai Madhopur Collector Shubham Chaudhary inspected the SDM office of Malarna Dungar

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने मलारना डूंगर एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने मलारना डूंगर एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !