Tuesday , 20 May 2025

सक्रियता, गंभीरता के साथ निडर होकर कराएं मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए मतदान दल तैयार

सवाई माधोपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत 25 नवंबर, 2023 को होने वाले मतदान कराने वाले पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर में सम्पादित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं मापदण्डों के अनुसार पूर्ण सावधानी एवं गम्भीरता के साथ मतदान प्रक्रिया के कार्य को सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को पूर्ण सक्रियता, गम्भीरता के साथ निष्पक्ष एवं निडर होकर कराएंगे मतदान। उन्होंने कहा कि चुनाव भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय मापदण्डों के अनुसार सम्पादित किया जाना होता है। उन्होंने कहा कि मतदान दल मॉकपोल के बाद ईवीएम को पूर्णतः क्लीयर करें। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात ईवीएम को बन्द कर दें। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अनुपस्थित, स्थानान्तरित एवं मृत (एएसडी) मतदाताओं की सूचियां संबंधित बीएलओं द्वारा तैयार करवाई गई है, वो सूची भी मतदान दलों को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि इन श्रेणियों के मतदाताओं की पहचान करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे 24 नवंबर को मतदान केन्द्र पर पहुंचकर सभी आवश्यक फॉर्म एवं फॉर्मेट जो आयोग को भिजवाने होते है वे भर लें। उन्होंने बताया कि कोषाधिकारी की अध्यक्षता वाले व्यय प्रकोष्ठ द्वारा मतदान दलों के टीए, डीए फॉर्म में भरे जाने वाली सभी सूचनाओं का डाटा हैड क्वाटर से मतदान केन्द्रों की दूरी के आधार पर तैयार करवाया जा चुका है। इससे उन्हें उनके टीए, डीए फॉर्म भरने में सुविधा होगी और भुगतान कार्य सुलभ होगा।

 

Vote fearlessly with activeness and seriousness - District Election Officer

 

मतदान दलों के बनेंगे व्हाट्एप ग्रुप्स:- उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात सभी मतदान दलों के विधानसभावार व्हाट्एप ग्रुप्स बनाए जाएंगे जिनमें सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारियों के साथ-साथ वे स्वयं भी इन से जुड़कर मतदान दलों की समस्याओं का निराकरण कर सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था के उल्लंघन की जानकारी उन्हें मिलती है तो उसकी तत्काल सूचना व्हाट्सएप गुप्स या अन्य माध्यम से सेक्टर, पुलिस एवं रिटर्निंग अधिकारियों सहित जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम को देने पर भी तत्काल फोर्स द्वारा कानून व्यवस्था स्थिति पर काबू पाया जाएगा।

 

चुनाव में सुरक्षा की रहेगी माकूल व्यवस्था:- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर पुलिस, सीआरपीएफ फोर्स, माईक्रो ऑब्जर्वर, सीसीटीवी कैमरा एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से त्रिस्तरीय पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि करीब 550 संवेदनशील भयाक्रान्त सहित अन्य मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इन मतदान केन्द्रों की पूरी चुनाव प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी पैनी नजर रखेंगे। इसके साथ-साथ करीब 450 मतदान केन्द्रों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त 114 सेक्टर अधिकारी, 114 पुलिस अधिकारी, 40 पुलिस उपाधीक्षक, 10 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 58 सीआरपीएफ कम्पनी, आरएसी, क्यूआरटी एवं पुलिस के जवान पूर्ण मुस्तैदी के साथ मतदान केन्द्रों की सुरक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को मिलने वाला आरक्षित फोर्स का जाप्ता भी मतदान केन्द्रों के साथ-साथ मतदान करने की सुरक्षा हेतु क्षेत्र में सक्रिय रहेगा। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर 10 से 12 मिनट में फोर्स पहुंचकर स्थिति पर काबू पाएगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !