Saturday , 29 June 2024
Breaking News

बिंजारी सरपंच को जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत बिंजारी सरपंच को जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले मे दो एआरोपियों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार हर्षवर्धन अगरवाला पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर के निर्देशन में तथा हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व अनिल डोरिया वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी भंवर सिंह कर्दम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गत 24 दिसंबर को ग्राम पंचायत बिंजारी के सरपंच रामबिलास गुर्जर को जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में आरोपी प्रदीप कुमार बैरवा पुत्र रामेश्वर बैरवा निवासी बांसड़ा थाना चौथ का बरवाड़ा व दिलीप गुर्जर उर्फ दिलीप पहलवान पुत्र मथुरालाल गुर्जर निवासी बिंजारी थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार गत 19.12.2023 को रामबिलास पुत्र मथुरालाल गुर्जर निवासी बिंजारी हाल सरपंच ग्राम पंचायत बिंजारी ने मामला दर्ज कराया कि 18.12.2023 को उसके मोबाइल नम्बर 8003011690 पर मोबाइल नम्बर 9256633868 से मेसेज आया कि अपनी जिंदगी बचाना चाहता है तो 500000 रुपये देने होंगे, वरना तु कहीं टपक सकता है। पहले तो तु बच गया था, अब शायद नही बच पाये। पुलिस में जाने या किसी को बताने की कोशिश की तो घरवालों से बोल देना डेड बाँडी उठा ले जायेगें और ये पैसा तुझे 21.12.2023 तक पहुंचाना है, पता मैं बता दूंगा आदि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

 

Two accused arrested for demanding ransom of 5 lakh rupees by threatening to kill Binjari Sarpanch

 

तरीका वारदात व अभियुक्तगण की गिरफ्तारीः- मामले के त्वरित अनुसंधान व अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु थाना स्तर पर थानाधिकारी भंवर सिंह कर्दम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी संसधान व पुलिस सूत्रों  से पता लगाया कि परिवादी सरपंच के ही गांव का व नजदीक का रहने वाले आरोई दिलीप गुर्जर उर्फ दिलीप पहलवान के कहने पर नजदीकी गांव बांसड़ा के दूसरे आरोपी प्रदीप बैरवा ने मोबाइल नम्बर 9256633868 पर एक व्हाट्सअप अकाउण्ट बनाया जिससे सरपंच को धमकी भरा मेसेज भेजकर 500000/- रुपये की फिरौती मांगी औऱ व्हाट्सअप अकाउण्ट को ब्लॉक कर दिया। फिर आरोपी दिलीप गुर्जर के कहने पर अभियुक्त प्रदीप बैरवा ने 21.12.2023 को अपने पड़ौस में रहने वाले किसी गाड़िया लुहार के मोबाइल नम्बर 8852952531 से नया व्हाट्सअप अकाऊण्ट बनाकर पुनः सरपंच के मोबाइल नम्बर पर धमकी भरा मेसेज भेजा। इस पर गाड़ियां लुहार से पूछताछ की तो सामने आया कि घटना के समय उसने पड़ौसी प्रदीप बैरवा के घर मोबाइल चार्ज में लगाया था।

 

इस पर आरोपी प्रदीप बैरवा को हिरासत में लेकर कड़ाई से अनुसंधान किया तो उसने घटना का खुलासा कर दिया और यह सब अभियुक्त दिलीप गुर्जर के कहने से किया। इस पर अभियुक्त दिलीप गुर्जर उर्फ दिलीप पहलवान को हिरासत मे लेकर अनुसंधान किया तो उसने ही अलग-अलग व्हाट्सअप नम्बर से प्रदीप बैरवा को कॉल कर मैसेज के जरिए धमकी दिलवाना बताया है। इस पर दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया है। जिनसे घटना के संबध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में भंवर सिंह कर्दम थानाधिकारी चौथ का बरवाड़ा, अजीत मोगा सहायक उपनिरीक्षक साईबर सैल, दौलत सिंह सहायक उपनिरीक्षक, धर्मेन्द्र चौधरी हैड कांस्टेबल और सुरेश कुमार स्वामी कांस्टेबल आदि शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Cyber Thana Sawai Madhopur Police News Update 24 June 24

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

Blood donation camp of Mathur Vaishya Samaj organized in sawai madhopur

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

Bollywood Actress Sonakshi Sinha will not change her religion to marry Zaheer Iqbal

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

Central government implemented new law regarding paper leak, 10 years jail, Rs 1 crore fine

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

Rawanjana Dungar Sawai Madhopur Police News Update 22 June 2024

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !