राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरी पहाड़ी का वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव के मुख्य आतिथ्य में आज मंगलवार को आयोजित हुआ। वार्षिक उत्सव को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जो विकास कार्य भूरी पहाड़ी विद्यालय में शिक्षकों ने भामाशाहों के माध्यम से कराएं है ऐसे कार्य में सभी राजकीय विद्यालयों, अस्पतालों, कार्यालयों एवं आंगनबाड़ी में भामाशाह का योगदान होगा तो निश्चित तौर पर सवाई माधोपुर राजस्थान के अग्रणी जिलों में शामिल हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी सुविधा प्रदान करने में ग्रामीणों एवं भामाशाहों का सहयोग होता है तो उसका दुरूपयोग नहीं होता है। शिक्षक अध्यापन कार्य पर पूर्ण ध्यान देते है जिससे बोर्ड परिणाम बेहतर होते हैं। उन्होंने अन्य भामाशाहों से भी राजकीय विद्यालयों, अस्पतालों, आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर विकास कार्य करवाने की अपील की है।
इस दौरान उन्होंने पूर्व सरपंच व पंचायत समिति सदस्य मोती लाल मीना की स्मृति में उनके पुत्रों घनश्याम, सियाराम व महिपाल द्वारा 21 लाख रूपए की लागत से निर्मित कक्षा-कक्ष का फीताकाटर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात जिला कलेक्टर ने भामाशाहों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। एडीपीसी समसा दिनेश गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर की उपस्थिति में प्रधानाचार्य ठण्डीराम ने 11 हजार, मिथलेश मीना ने 41 हजार, जेईएन सुरेश चन्द ने 11 हजार, सुरेश चन्द मिरोठा 11 हजार, घनश्याम मीना 5100, भवानी सिंह मीना 8 हजार 100, सरपंच मोहन मीना ने 11 हजार 800, सीआई सियाराम मीना ने 21 हजार, कष्टम अधिकारी मुरारी लाल ने 4 हजार 800 नकद एवं 36 हजार रूपए प्रतिवर्ष देने की घोषणा की।
वहीं महेन्द्र ठेकेदार, रघुवीर, किरोड़ी लाल, रमेश, राजेश ने 1100-1100 रूपए एवं पंचायत समिति सदस्य नारंगी मीना ने पांचवी, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को डेस्क वर्क तथा अशोक राजा द्वारा दसवीं एवं 12वीं बोर्ड के बच्चों को परीक्षा केन्द्र तक फ्री वाहन सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।