Friday , 11 April 2025

लोकसभा चुनाव- 2024, अंतिम 72 घंटे की एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित हो- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को वीसी के माध्यम से निर्देश दिए

जयपुर:- मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने गत शनिवार को द्वितीय चरण में मतदान वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में मतदान से 72 घंटे पूर्व की एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से द्वितीय चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान दिवस के संबंध में अब तक की गई तैयारी की समीक्षा भी की। प्रवीण गुप्ता ने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए एफएसटी और एसएसटी का सहयोग लें।

 

 

उन्होंने वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े उपाय करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने आवश्यकतानुसार वेबकास्टिंग के लिए कुल मतदान केन्द्रों की संख्या के 50 प्रतिशत से अधिक के बराबर कैमरे लगाने की अनुमति प्रदान की है। बेवकास्टिंग के लिये कैमरे आवश्यकतानुसार मतदान केंद्र के भीतर और बाहर भी लगाये जा सकेंगे। उन्होंने अंतिम 72 घंटे के दौरान अंतरराज्यीय बॉर्डर को सील करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अंतर्जिला सीमा, ईवीएम मुवमेंट एवं फोर्स डिप्लोटमेंट एसओपी को से संबंधी निर्देश भी दिए है।

 

 

Lok Sabha Elections - 2024, ensure compliance with SOP of last 72 hours - Chief Electoral Officer

 

 

प्रवीण गुप्ता ने कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पर मिलने वाली सूचनाओं पर तुरंत कार्यवाही की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मीडिया सेल, ईवीएम, वोटिंग एवं कानून व्यवस्था से संबंधित मामलों की रिपोर्ट तुरंत स्टेट मीडिया सेल को भिजवाई जाए। साथ ही, ईएमएमसी द्वारा संदिग्ध मामलों के संदर्भ में एक्शन टेकन रिपोर्ट भी भिजवाई जाए। मतदान दिवस पर अनुमानित मतदान प्रतिशत का एनकोर पर अपडेशन का कार्य समय पर किया जाए।

 

 

 

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न नवाचार, सुबह जल्दी मतदान के लिए प्रेरित करना, सेल्फी पोंइट्स आदि के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए ज्यादा संगठनों को साथ लेने के निर्देश दिए।

श्री गुप्ता ने कहा कि संबंधित क्षेत्रों के समस्त मैरिज गार्डन, कम्युनिटी हॉल ,सामुदायिक भवन, कम्युनिटी किचन तथा राजनीतिक दलों के कार्यालयों के आसपास के क्षेत्र की जांच की जाए और सामूहिक आयोजनों की भी सक्रिय रूप से फोटोग्राफी करवाई जाए। सामूहिक आयोजनों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी अपनी टीमों को अतिरिक्त सक्रिय करें। किसी भी स्थान पर नकद, शराब अथवा भोजन सहित किसी भी प्रकार वितरण नहीं हो।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर भी निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने मतदान कार्मिकों की आवश्यकता के अनुसार सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए भी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन अधिकारियों को अतिरिक्त समन्वय और संवाद के निर्देश देते हुए कहा कि समुचित नाके लगाकर मॉनिटरिंग हो। किसी भी स्थिति में मतदाताओं को प्रलोभन ना दिया जा सके, ऐसी कोई भी गतिविधि पर पाए जाने पर तुरंत एक्शन लें। एफएसटी फील्ड में सक्रिय रहे। गाड़ियों की सघन रूप से जांच की जाए, एक भी वाहन बिना जांच के ना रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षकों को वीसी के माध्यम दिए निर्देश कि चुनाव कार्य के सुरक्षा प्रबंधन में मतदान कर्मियों, केन्द्रों एवं सामग्री की सुरक्षा भी शामिल है। ऐसे में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय तरीके से चुनाव के लिए अनुकूल, शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर राज्य पुलिस बल के साथ-साथ केन्द्रीय पुलिस बलों की आवश्यकतानुसार तैनाती की जानी चाहिए। उन्होंने जमीनी स्थिति के आकलन के आधार पर संवेदनशील इलाकों में कमजोर वर्गों, अल्पसंख्यकों आदि में विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च आदि के आयोजन के निर्देश दिए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

RTE Lottery Three lakh children will get free admission in Rajasthan

आरटीई लॉटरी: तीन लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त दाखिला

जयपुर: शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने शिक्षा संकुल परिसर सभागार में आयोजित एक सादा …

Soorwal Police Sawai Madhopur News 10 April 25

अ*वैध श*राब बेचते एक को धरा

अ*वैध श*राब बेचते एक को धरा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की कार्रवाई, …

Mines Department Major action on mining in rajasthan

अ*वैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 152 वाहन मशीनरी जब्त, 1 करोड़ 89 लाख का वसूला जुर्माना 

जयपुर: खान विभाग द्वारा अ*वैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए …

District administration is alert regarding heatwave, advisory issued for general public

हीटवेव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, आमजन के लिए एडवाइजरी जारी

सवाई माधोपुर: जिले में लगातार बढ़ते तापमान और संभावित हीटवेव के खतरे को देखते हुए …

Students tied water pot for birds in indargarh bundi

विद्यार्थियों ने पक्षियों के लिए लगाये परिंडे

इन्द्रगढ़/बूंदी: इंद्रगढ़ तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबई में भीषण गर्मी को देखते …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !