Saturday , 12 April 2025
Breaking News

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने लिखी भावुक पोस्ट

झारखंड: झारखंड के पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता चंपाई सोरेन ने आखिर नई पार्टी बनाने का ऐलान कर ही दिया है। पिछले कुछ दिनों से चंपाई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। गत बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सरायकेला में मीडिया के सामने उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 18 अगस्त 2024 को एक भावुक ट्वीट किया है।

 

 

Former CM Champai Soren wrote an emotional post jharkhand news

 

 

 

चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि जोहार साथियों, आज समाचार देखने के बाद, आप सभी के मन में कई सवाल उमड़ रहे होंगे। आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने कोल्हान के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक गरीब किसान के बेटे को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया। अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत में औद्योगिक घरानों के खिलाफ मजदूरों की आवाज उठाने से लेकर झारखंड आंदोलन तक, मैंने हमेशा जन-सरोकार की राजनीति की है। उन्होंने लिखा है कि राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, गरीबों, मजदूरों, छात्रों एवं पिछड़े तबके के लोगों को उनका अधिकार दिलवाने का प्रयास करता रहा हूं।

 

 

 

 

किसी भी पद पर रहा अथवा नहीं, लेकिन हर पल जनता के लिए उपलब्ध रहा, उन लोगों के मुद्दे उठाता रहा, जिन्होंने झारखंड राज्य के साथ, अपने बेहतर भविष्य के सपने देखे थे। इसी बीच, 31 जनवरी को, एक अभूतपूर्व घटनाक्रम के बाद, इंडिया गठबंधन ने मुझे झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की सेवा करने के लिए चुना।

 

 

 

अपने कार्यकाल के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन (3 जुलाई) तक, मैंने पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ राज्य के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने लिखा है कि इस दौरान हमने जनहित में कई फैसले लिए और हमेशा की तरह, हर किसी के लिए सदैव उपलब्ध रहा। बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, छात्रों एवं समाज के हर तबके तथा राज्य के हर व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए हमने जो निर्णय लिए, उसका मूल्यांकन राज्य की जनता करेगी।

 

 

 

 

जब सत्ता मिली, तब बाबा तिलका मांझी, भगवान बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू जैसे वीरों को नमन कर राज्य की सेवा करने का संकल्प लिया था। झारखंड का बच्चा- बच्चा जनता है कि अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने कभी भी, किसी के साथ ना गलत किया, ना होने दिया। उन्होंने लिखा है कि इसी बीच, हूल दिवस के अगले दिन, मुझे पता चला कि अगले दो दिनों के मेरे सभी कार्यक्रमों को पार्टी नेतृत्व द्वारा स्थगित करवा दिया गया है।

 

 

 

इसमें एक सार्वजनिक कार्यक्रम दुमका में था, जबकि दूसरा कार्यक्रम पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने का था। पूछने पर पता चला कि गठबंधन द्वारा 3 जुलाई को विधायक दल की एक बैठक बुलाई गई है, तब तक आप सीएम के तौर पर किसी कार्यक्रम में नहीं जा सकते। क्या लोकतंत्र में इस से अपमानजनक कुछ हो सकता है कि एक मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को कोई अन्य व्यक्ति रद्द करवा दे?

 

 

 

 

अपमान का यह कड़वा घूंट पीने के बावजूद मैंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण सुबह है, जबकि दोपहर में विधायक दल की बैठक होगी, तो वहां से होते हुए मैं उसमें शामिल हो जाऊंगा।  लेकिन, उधर से साफ इंकार कर दिया गया। उन्होंने लिखा है कि पिछले चार दशकों के अपने बेदाग राजनैतिक सफर में, मैं पहली बार, भीतर से टूट गया। समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। दो दिन तक, चुपचाप बैठ कर आत्म-मंथन करता रहा, पूरे घटनाक्रम में अपनी गलती तलाशता रहा।

 

 

 

सत्ता का लोभ रत्ती भर भी नहीं था, लेकिन आत्म-सम्मान पर लगी इस चोट को मैं किसे दिखाता? अपनों द्वारा दिए गए दर्द को कहां जाहिर करता? जब वर्षों से पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो रही है, और एकतरफा आदेश पारित किए जाते हैं, तो फिर किस से पास जाकर अपनी तकलीफ बताता? इस पार्टी में मेरी गिनती वरिष्ठ सदस्यों में होती है, बाकी लोग जूनियर हैं, और मुझ से सीनियर सुप्रीमो जो हैं, वे अब स्वास्थ्य की वजह से राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, फिर मेरे पास क्या विकल्प था? अगर वे सक्रिय होते, तो शायद अलग हालात होते।

 

 

 

उन्होंने लिखा है कि कहने को तो विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है, लेकिन मुझे बैठक का एजेंडा तक नहीं बताया गया था। बैठक के दौरान मुझ से इस्तीफा मांगा गया। मैं आश्चर्यचकित था, लेकिन मुझे सत्ता का मोह नहीं था, इसलिए मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया, लेकिन आत्म-सम्मान पर लगी चोट से दिल भावुक था। पिछले तीन दिनों से हो रहे अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था।

 

 

 

उन्होंने लिखा है कि मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है, कोई अस्तित्व ही नहीं है, जिस पार्टी के लिए हम ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस बीच कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता। इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने हेतु मजबूर हो गया। मैंने भारी मन से विधायक दल की उसी बैठक में कहा कि – “आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।” इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे। पहला, राजनीति से सन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना।

 

 

 

उस दिन से लेकर आज तक, तथा आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों तक, इस सफर में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं। उन्होंने लिखा है कि एक बात और, यह मेरा निजी संघर्ष है, इसलिए इसमें पार्टी के किसी सदस्य को शामिल करने अथवा संगठन को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं है। जिस पार्टी को हमने अपने खून-पसीने से सींचा है, उसका नुकसान करने के बारे में तो कभी सोच भी नहीं सकते। लेकिन, हालात ऐसे बना दिए।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

Waqf Amendment Act News 11 April 25

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में फिर से प्रद*र्शन

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर के कई हिस्सों में शुक्रवार को जुमे …

lightning in Bihar and Uttar Pradesh

बिहार और उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 60 लोगों की मौ*त

नई दिल्ली: बिजली गिरने, आँधी और बारिश के कारण बिहार में 38 और उत्तर प्रदेश …

Helicopter crashes into New York's Hudson River

 न्यूयॉर्क की हडसन नदी में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, 5 यात्रियों और पायलट की मौ*त

अमेरिका: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार को हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो …

tahawwur rana mumbai delhi NIA News update 11 April 25

अदालत ने तहव्वुर राना को 18 दिन की कस्टडी में भेजा

नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली की एक विशेष अदालत के आदेश के …

Eknath Shinde's big statement on the extradition of Tahawwur Rana

तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण पर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान 

मुंबई: मुंबई ह*मलों के अभियुक्त तहव्वुर राना का प्रत्यर्पण होने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !