Thursday , 10 April 2025

कलेक्टर ने सेवा में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने पंचायत समिति गंगापुर की ग्राम पंचायत सेवा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के समाधान के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने पंचायत सचिव द्वारा पट्टे के लिए मिले आवेदन पर सभी को पट्टे जारी करने के निर्देश दिए। पट्टे के लिए 40 आवेदनों में से केवल 9 पट्टे जारी करने पर पीओ को नोटिस देने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए तथा सीमाज्ञान कर प्रकरणों का निस्तारण करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना की शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी करने, सामाजिक सुरक्षा पैंशन के वेरिफिकेशन तत्काल करने के निर्देश दिए। उन्होंने पात्र किसानों को “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” से जोड़ने एवं इसके लिए जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में गांव की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने पर सरपंच को निर्देश दिए व सरपंच ने सड़क बनवाने का वादा किया। ग्रामीणों द्वारा बिजली के ढ़ीले तार की शिकायत पर उन्हें सही करवाने के निर्देश दिए। रास्ता सही करवाने, गांव में बीच रास्ते मे पानी भरने, कीचड़ की समस्या, खाद बीज की योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत, नालियों की सफाई नहीं होने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने, बिजली संबंधी परिवाद व शिकायत पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने नरेगा में काम चाहने वालो के फॉर्म नम्बर 6 प्राप्त कर रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

Collector listened people's problems Seva gram panchayat
कलेक्टर डॉ. सिंह ने लोगों से कहा कि राज्य सरकार आमजन के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, पात्रता के अनुसार योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हों। डॉ. सिंह ने पेंशन से जुड़े प्रकरणों की परिवेदनाएं सुनी। अतिक्रमण की शिकायत पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है अथवा रास्ता अवरूद्ध किया है तो उसके विरूद्ध धारा 91 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने खाद्यान्न सुरक्षा, पेंशन एवं बेरोजगारी भत्ते जैसी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने सुनवाई के अधिकार के बारे में बताते हुए प्रार्थना पत्र देकर रसीद अवश्य प्राप्त करने की बात कही।
कलेक्टर ने बच्चों को संस्कारवान बनाने तथा जर्दा गुटखा, सिगरेट, बीड़ी का सेवन नहीं करने की सलाह दी। रात्रि चौपाल में अतिरिक्त कलेक्टर गंगापुर, एनआर कोली, उप जिला कलेक्टर वज़ीरपुर सुनीता यादव, तहसीलदार महेंद्र मीना, सरपंच सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Udei mode police sawai madhopur news 09 April 25

धो*खाधड़ी के मामले में एक को धरा

धो*खाधड़ी के मामले में एक को धरा       सवाई माधोपुर: उदेई मोड थाना …

Bhamashahs take a big step towards the rejuvenation of government schools in sawai madhopur

भामाशाहों का राजकीय विद्यालयों के कायाकल्प की दिशा में बड़ा कदम

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर शुभम चौधरी की प्रेरणा से जिले में संचालित अभिनव कार्यक्रम भविष्य …

Youth Police Sawai Madhopur news 09 April 25

भैरू दरवाजे पर श*व मिलने से फैली सन*सनी

भैरू दरवाजे पर श*व मिलने से फैली सन*सनी     सवाई माधोपुर: भैरू दरवाजे पर …

Mantown Police Sawai Madhopur News 09 April 25

लाखों रुपयों की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

लाखों रुपयों की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

IGNOU June 2025 exam application till 20 April Sawai Madhopur News

इग्नू जून 2025 के परीक्षा आवेदन 20 अप्रैल तक

सवाई माधोपुर: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली के टर्म एण्ड एक्जाम जून …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !