कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। यहाँ पर चोर सूने मकानों को लगातार निशाना बना रहे है। ऐसा ही एक मामला अब नांता थाना क्षेत्र देखने को मिला है। जहां पर चोर सूने मकान के कांच की खिड़की तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद 30 हजार की नकदी और लैपटॉप लेकर फ*रार हो गया।
जानकारी के अनुसार घटना के समय पीड़ित परिवार अ*स्थियां विसर्जन करने हरिद्वार गए हुए थे। परिवार जब वापस लैटा तो चोरी का पता लगा। मिली जानकारी के अनुसार सिलिकॉन सिटी निवासी अनिल मेहरा के पिता का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था। पिता की अ*स्थियां विसर्जन करने गत 29 नवंबर को हरिद्वार गए हुए थे।
एक दिसंबर को सुबह 5 बजे जब वापस घर आए तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला। लेपटॉप और अलमारी में रखे 30 हजार रुपए गायब मिले। चोरी की वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी में एक चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर हाथ में लैपटॉप लेकर गली में भागकर जाता हुआ दिखा दे रहा है।