Tuesday , 6 May 2025
Breaking News

बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन, 28 लोगों को दबोचा

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने चौथ का बरवाड़ा कस्बे में लगातार हो रही चोरियों के मध्यनजर रखते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कस्बे के अलग-अलग स्थानों से 28 सं*दिग्ध लोगों को गिर*फ्तार किया है। चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में अ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर रामकुंवार कस्वा व सीओ ग्रामीण लाभूराम विश्नोई के सुपरविजन में चौथ का बरवाड़ा पुलिस के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।

 

Chauth Ka Barwara Police Sawai Madhopur News 10 Feb 2025

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि चौथ का बरवाडा में लगातार हो रही चोरीयों को मध्य नजर रखते हुए चोरीयों की रोकथाम एवं चोरीयों का खुलासा करने हेतु थाने पर पुलिस टीमे बनायी गई और त्रि-स्तरीय गस्त व्यवस्था की गई। जिसमें पैदल गस्त, सिग्मा गस्त एवं पुलिस मोबाइल गस्त को लगाया गया। कस्बे में आने जाने वाले रास्तों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर सादा कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात किये गए। रात्रि में चौथ का बरवाडा में आने वाले प्रत्यके सं*दिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

 

 

 

 

 

 

इस प्रकार शनिवार और रविवार की रात्रि को पुलिस टीम एवं गस्त टीम सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद मय जाप्ता और एएसआई तेजसिंह मय जाप्ता द्वारा रात्रि को बाहर जिलों एवं राज्यों से चौथ का बरवाडा में आने वाले सं*दिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 28 सं*दिग्ध व्यक्तियों को बीएनएसएस में गिर*फ्तार किया गया। इसके साथ ही एक स्विफ्ट डिजायर कार व एक ईटोआऐस कार को 207 एमवी एक्ट में जप्त की गई।

 

 

 

 

इन लोगों को किया गिरफ्तार:

1. गोविन्द पुत्र हीरालाल निवासी घुगरी जिला मंडला मध्यप्रदेश

2. मुंगरेश पुत्र लालसिंह निवासी घुगरी जिला मंडला मध्यप्रदेश

3. रोहित गौड पु्त्र हंसराज निवासी हाउसिंग बोर्ड जिला बांरा

4. अजीत कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम ऊन्ढा जिला बांरा

5. राजेश मीना पुत्र मोहन सिंह मीना निवासी सहजनपुर श्रीमहावीरजी जिला करौली

6. बन्टी बुनकर पुत्र गोपाल निवासी बहलोड रायसर जिला जयपुर ग्रामीण

7. यशवन्त वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी जोलन्दा बौंली जिला सवाई माधोपुर

8. मनीष मीना पुत्र हरकेश मीना निवासी खिरनी बौंली जिला सवाई माधोपुर

9. निर्मल पुत्र बत्तीलाल मीना निवासी नीदडदा सूरवाल जिला सवाई माधोपुर

10. इन्द्र कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी 17 नम्बर जेडीए कॉलोनी विश्वकर्मा जिला जयपुर शहर पश्चिम

11. लक्की पुत्र विनोद कुमार निवासी विधाधर नगर हाल 17 नम्बर विश्वकर्मा जिला जयपुर शहर पश्चिम

12. सुनील पुत्र हीरालाल निवासी 39 कैलाशपुरी आकेडा डूंगर विश्वकर्मा जिला जयपुर शहर पश्चिम

13. निजाम पुत्र अजीमुद्दीन निवासी सारसोप चौथ का बरवाड़ा

14. पुखराज मीना पुत्र सीताराम निवासी मैनपुरा थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर

15. रवींद्र मीना पुत्र कमलेश मीना निवासी मैनपुरा सूरवाल जिला सवाई माधोपुर

16. हंसराज बावरिया पुत्र श्योजी लाल निवासी लबान स्टेशन लाखेरी जिला बुंदी

17. संदीप पुत्र मलखान नायक निवासी धमुण जिला सवाई माधोपुर

18. जितराम पुत्र जगदीश चौधरी निवासी हरणीया माल मेंहदवास जिला टोंक

19. विक्रम योगी पुत्र राजेन्द्र योगी निवासी किशनपुरा नयागांव रेल्वे स्टेशन जिला कोटा

20. बुद्धीप्रकाश पुत्र रामफुल बैरवा निवासी खिरदरपुर जिला सवाई माधोपुर

21. सचिन बैरवा पुत्र लड्डुलाल बैरवा निवासी खिरदरपुर जिला सवाई माधोपुर

22. सत्येन्द्र मेहरा पुत्र घनश्याम निवासी चन्द्रेशर बोरखेडा जिला कोटा

23. उमाशंकर पुत्र दीनदयाल योगी निवासी चन्द्रेशर बोरखेडा जिला कोटा

24. विवेक मेहतो पुत्र अशोक मेहतो निवासी भकरोली बैरमा जिला मधुबनी बिहार

25. अनिकेत गुप्ता पुत्र नागेन्द्र गुप्ता निवासी वीकेआई विश्वकर्मा जयपुर

26. ईमरान पुत्र श्मशुद्दीन निवासी मानबाग बह्मपुरी जयपुर

27. रोशन कुमार पुत्र रणजीत पासवान निवासी वीकेआई विश्वकर्मा जयपुर

28. शिव प्रकाश पत्रु रामसिंर राजपतु निवासी वीकेआई विश्वकर्मा जयपर

 

ये रहे पुलिस टीम में शामिल:

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी सुमन कुमार, सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, एएसआई तेज सिंह, हैड कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल बबलू, बाबूलाल, जीतेश, विष्णु, हेमराज, विनोद (1045), विनोद (1466), महेन्द्र, भरूै सिंह और राजेश शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

bamanwas police news sawai madhopur 04 may 25

एक साल से फ*रार ह*त्या के प्रयास के आरोपी को पकड़ा

एक साल से फ*रार ह*त्या के प्रयास के आरोपी को पकड़ा     सवाई माधोपुर: …

90 percent work of Isarda dam is complete, water will be stored in this monsoon

ईसरदा बांध का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण, इस मानसून में होगा जल संग्रहण

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के हर छोर तक सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे …

Mantown Police Sawai Madhopur News 04 May 25

बाइक चोरी के आरोपी को दबोचा, बाइक बरामद

बाइक चोरी के आरोपी को दबोचा, बाइक बरामद     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस …

A woman gave birth to a child in a moving train in sawai madhopur

चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म       सवाई माधोपुर: ट्रेन …

Kundera Police Sawai Madhopur News 04 May 25

चोरी के आरोपी को चोरी किए हुए समान समेत दबोचा

चोरी के आरोपी को चोरी किए हुए समान समेत दबोचा     सवाई माधोपुर: कुंडेरा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !