सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर रामकुमार कस्वां तथा उप अधीक्षक वृत्त ग्रामीण जिला सवाई माधोपुर लाभूराम विश्नोई के निकट सुपरविजन में सोमवार को बहरावण्डा कलां थाने पर थानाधिकारी सुमेर सिंह द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रोडावद से थाना विजिट पर आयी हुई छात्राओं को 01 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025 तक चलाये जा रहे ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं के साथ होने वाली छे*ड़छाड़, छीटा*कशी आदि की घटनाओं एवं अप*राधों के संबंध में जागरूक किया गया।
इसके साथ ही बचाव के उपाय बताये गये एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों बस स्टेण्ड, स्कूल, कोचिंग सेन्टर एवं सार्वजनिक स्थानों, बसों,जीपों में छे*ड़छाड़ एवं छीटा*कशी घटना व अप*राध होने पर वेझिझक पुलिस थाना एवं महिला एवं चाईल्ड हैल्पलाइन नंबंरो पर तुरन्त सुचित करने के संबंध में निर्देशित एवं जागरूक किया गया। छात्राओं को सोशल मिडिया पर हो रहे सायबर संबधी अप*राधों के संबंध में जागरूक किया गया एवं बचाव के उपाय बताये गये।
.
साथ ही सायबर अप*राध होने की स्थिति में सायबर हैल्पलाइन नंबंरो की जानकारी देकर हैल्पलाइन नंबंरो पर तुरन्त सम्पर्क करने एवंसहायता मांगने के लिए निर्देशित किया गया एवं सड़क परिवहन के नियमों की आवश्यक जानकारी दी गयी। इसके अलावा सड़क परिवहन के नियमों की पालना हेतु निर्देशित एवं जागरूक किया गया एवं आवश्यक जानकारी दी गयी। इसके बाद थाना परिसर का भ्रमण कराया और पुलिस कार्य प्रणाली से परिचित कराया गया।