लालसोट-कोटा हाइवे पर लेपर्ड की चहल कदमी
सवाई माधोपुर: लालसोट-कोटा हाइवे पर बीती रात लेपर्ड की चहल कदमी, दुब्बी बनास के पास सड़क पर करीब एक घंटे तक बैठा था लेपर्ड, सड़क पर लेपर्ड को देखकर वाहनों की थमी रफ्तार, सूचना के बाद सूरवाल थाना पुलिस पहुंची मौके पर, वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी पहुंची मौके पर, रेस्क्यू करने से पहले जंगल में ओझल हुआ लेपर्ड