सवाई माधोपुर: नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा लगातार शहर की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारु ओर सुगम करने को अलर्ट मोड पर नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने बजरिया क्षेत्र का दौरा किया और मुख्य बाजार की व्यवस्थाओं को देखा। जहाँ जगह-जगह अतिक्रमण के कारण अव्यवस्था नजर आयी।
इस पर सभापति मेघा वर्मा के निर्देशन में तुरन्त ही बजरिया बरवाड़ा बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान वहां ठेले वालों और अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान सभापति ने सभी ठेले वाले और दुकानदारों को आगे से अतिक्रमण नहीं करने को लेकर भी समझाइश की।
जिसके बाद वहां रास्ता सुगम और सुंदर नजर आया। इस दौरान सभापति मेघा वर्मा ने ठेले वाले तथा दुकानदारों से अपने आसपास सफाई बनाए रखने और कचरा पात्र रखने को लेकर भी समझाइश की। इस कार्यवाही के दौरान नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।