त्यौहारी सत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन अलर्ट
सवाई माधोपुर: त्यौहारी सत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन अलर्ट, बौंली थाने पर आयोजित हुई शांति समिति और सीएलजी की बैठक, होली, धुलंडी, रमजान पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हुई चर्चा, सीएलजी सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने-अपने विचार, एसएचओ राधारमन ने को कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील, बैठक के दौरान क्षेत्र के युवाओं में बढ़ रही स्मै*क की लत का भी उठा मुद्दा, प्रकरण को लेकर अधिकारियों ने कही संवेदनशील स्थानों को लेकर चिन्हित कर कार्रवाई की बात, एसडीम चंद्रप्रकाश वर्मा, एएसपी नील कमल, सीओ प्रेम बहादुर रहे मौजूद।