Friday , 18 April 2025
Breaking News

आवंटित लक्ष्यों के अनुसार उपलब्धि सुनिश्चित करें : कलेक्टर

आवंटित लक्ष्यों के अनुसार उपलब्धि सुनिश्चित करें : कलेक्टर

जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व समय पर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें।

Ensure achievement according allocated goals
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के लक्ष्य पूरे करने पर जोर दिया। वन विभाग को पौधारोपण के बाद पोधों को सरवाइव रखने के संबंध में कार्य करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शु़द्ध पेयजल के लिए लगाए गए आरओ प्लांट एवं अन्य योजनाओं के कार्याे की समीक्षा की।
इस अवसर पर मनरेगा के तहत रोजगार सृजन, जॉब कार्ड जारी करने, मानव दिवस सृजित करने, न्यूनतम मजदूरी, खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण आवास, पेयजल, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, सामाजिक सुरक्षा, वृद्धों का कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों को सहायता, कृषि कनेक्शन, भू-खण्ड आवंटन, छात्रवृत्ति सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये समय पर लोगों को लाभान्वित करवाने की बात कही।
बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिये जिला कलक्टर ने मुख्य आयोजना अधिकारी को निर्देश दिये।
मुख्य आयोजना अधिकारी बी.एल. बैरवा ने सभी सूत्रों में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बैठक में जिला परिसर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार एवं एडीएम कैलाश चंद्र ने भी प्रगति समीक्षा के दौरान निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जलदाय विभाग, बिजली निगत, श्रम कल्याण व सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से भी अब तक किए गए कार्य एवं प्रगति की जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने लक्ष्यों को समयबद्ध अर्जित करने के निर्देश दिये। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

विधिक सेवा शिविर के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित

नालसा (विधिक सेवा शिविर) मॉडल स्कीम के तहत तालुका खण्डार में 1 दिसम्बर को विधिक सेवा शिविर का आयोजन होगा। शिविर के सफल आयोजन एवं शिविर की पूर्व तैयारियों के संबंध में जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर के ए.डी.आर. सेंटर में बैठक आयोजित हुई।
जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से शिविर की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी पूरे मनोयोग एवं योजना के अनुसार कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लाभार्थियों की सूची एवं दिए जाने वाली योजनाओं के लाभों के संबंध में पूर्ण तैयारी रखें।

A meeting held regarding successful organization legal service camp
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बैठक में विभागवार विधिक सेवा शिविर के दौरान किये जाने वाले कार्याे के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को अधिक से अधिक मिले इसके लिये योजना बनाकर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने शिविर की तैयारियों के तहत विभागों द्वारा पात्र व्यक्तियों के चिन्हिकरण कर लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभागवार स्टाल्स लगाने तथा पूरी सूचनाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र यादव, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, अतिरिक्त सीएमएचओ सहित अन्य विभागों अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

CM Bhajan lal Sharma made these big announcements for policemen

पुलिसकर्मियों के लिए सीएम ने कर दी ये बड़ी घोषणाएं

जयपुर: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस के जवानों …

6 years old child ranthambore tiger sawai madhopur news 16 April 25

टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, किशोर की मौ*त की मिल रही सूचना

टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, किशोर को मौ*त की मिल रही …

Tiger 6 years old child Ranthambore Sawai Madhopur News 16 April 25

6 साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर

6 साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर       सवाई माधोपुर: 6 …

Stone Mining Mitrpura police sawai madhopur news 16 April 25

अ*वैध पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली किया जब्त, चालक गिर*फ्तार

अ*वैध पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली किया जब्त, चालक गिर*फ्तार       सवाई माधोपुर: …

Sawai Madhopur Collector Shubham Chaudhary inspected MGNREGA works

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण     सवाई माधोपुर: जिला …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !