पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 9 लोगों को दबोचा
सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर थाना पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एक्शन, पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 9 लोगों को किया गिर*फ्तार, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन हुई कार्रवाई, ऑनलाइन सायबर ठ*गी के मामल में पुलिस ने आरोपी सोयल खान पुत्र जलाल खान शेषा मलारना डूंगर को किया गिर*फ्तार, इसी प्रकार अन्य मामलों में फ*रार चल रहे दो आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायालय के वारंट से फ*रार चल रहे तीन आरोपियों को किया गिर*फ्तार, इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण सहित अ*वैध श*राब के मामले में तीन लोगों को किया गिर*फ्तार,