अपह*रण कर 10 लाख की फि*रौती मांगने वाले को दबोचा
सवाई माधोपुर: सदर गंगापुर सिटी थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ बनी सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने अपह*रण कर 10 लाख की फि*रौती मांगने वाले 2 हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार मीना उर्फ मनकेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी टिगरिया बाटोदा जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार, गत 09 जून 2024 को दर्ज हुआ था मामला।