जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर नगर-प्रथम, जयपुर ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनेश कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियत्रंण, कार्यालय जयपुर को 5 हजार रुपये रि*श्वत राशि लेते रंगे हाथों गिर*फ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर प्रथम, जयपुर ईकाई को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि दिनेश कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी द्वारा परिवादी को उनकी मेडिकल कि दुकान का नाम परिवर्तन करने की ऐवज में 5 हजार रूपये रि*श्वत राशि की मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा है।
जिस पर राहुल कोटोकी, उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय के सुपरविजन में भूपेन्द्र, अति. पुलिस अधीक्षक, एसीबी जयपुर नगर प्रथम, जयपुर के नेतृत्व में मय नीरज गुरनानी, उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही की गई। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।