कोटा: कोटा शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र इलाके में देर रात दो सड़क पर खड़ी कारों में आग लगने का मामला सामने आया है। पहले एक i10 कार में आग लगी। इसके बाद पास ही में खड़ी एक और डस्टर कार भी आग की चपेट में आ गई। नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। जब तक नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम पहुंची तब तक दोनों गाड़ियों में भयानक आग लग चुकी थी।
फायर ब्रिगेड अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा सूचना मिली कि दादाबाड़ी इलाके में बालाजी मंदिर के पास घोड़े वाले बाबा स्कूल के की रोड पर लाइन से कई गाड़ियां पार्किंग है। यहां पर एक कार में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंची तब तक एक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी और दूसरी गाड़ी में भी आग लग गई थी। आग लगने का अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। गाड़ी सड़क किनारे पार्किंग में खड़ी हुई थी।
इस दौरान आग कैसे लगी यह जांच का विषय है। आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि इंजन का ओवरहीट होना, फ्यूल लाइन में लीकेज, या इलेक्ट्रिक सिस्टम में खराबी। गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं अमूमन सामने आ रही है। कुछ दिन पहले कोटड़ी से स्टेशन वाली चलती कार में आग लग गई थी। वही नयापुरा इलाके में सिटी बस में भी आग लग गई थी। दोनों गाड़ियां आज में जल कर पूरी खत्म हो गई।