कोटा: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय समारोह के तहत आज सिटी पुलिस लाइन में परेड का आयोजन हुआ। इस दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए जिले के 198 पुलिस जवानों को उत्तम सेवा पदक दिए गए है। इनमें शहर के 103 और ग्रामीण के 95 पुलिस जवान शामिल है। कार्यक्रम में एएसपी सिटी, एएसपी ग्रामीण सहित जिलेभर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
कोटा शहर एसपी डॉ. अमृता दुहन ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा हम सभी पुलिसकर्मी मिलकर संकल्प लें, हमारा व्यवहार शालीन एवं निष्पक्ष हो। हमारा स्वभाव कर्तव्य परायण हो। हमारी निष्ठा अनुकरणीय हो। हम सेवा के लिए कटिबंध व सर्वोपरि हो। आम नागरिक के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास पैदा करें। वही असामाजिक तत्वों व अप*राधियों के मन में कानून का भय पैदा करें। कानून की सार्वभौमिकता का मान रहे।
उसके लिए जरूरी है कि आप पूरी निष्ठा, लगन, सतर्कता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। तभी हम विभाग के उन उद्देश्यों आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की पूर्ति कर सकेंगे। समाज को पुलिस से बहुत उम्मीद है। उस पर हमें खरा उतरना होगा। परेड की सलामी के बाद सिटी एसपी व अन्य अधिकारियों ने पुलिस लाइन में पौधारोपण किया। पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें एसपी अमृता दुहन, ग्रामीण एडिशनल एसपी रामकल्याण मीणा सहित पुलिस के अधिकारी-जवानों ने ब्लड डोनेट किया।