कोटा: कोटा शहर की हर कॉलोनी में अब 24 घंटे पेयजल आपूर्ति का सपना जल्द ही साकार होगा। 395 करोड़ रुपए की अमृत 2.0 योजना के तहत तैयार डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद जलदाय विभाग ने टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोटा में नई पाइपलाइन बिछाना, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) का निर्माण, ओवरहेड टैंक, पंप हाउस, घर-घर जल मीटरिंग और स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं शामिल हैं। इस महीने के अंत तक काम शुरू होने की संभावना है।
अगले तीन साल में यानी 2027 तक कोटा को 24 घंटे जल आपूर्ति वाला प्रदेश का पहला शहर बन जाएगा। अमृत 2.0 परियोजना योजना के तहत उत्तर निगम क्षेत्र के लिए 175 करोड़ व दक्षिण निगम क्षेत्र के लिए 220 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। दोनों क्षेत्रों में लगभग 400 किलोमीटर लंबी नई डिस्ट्रिब्यूशन पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
इससे शहर के पुराने क्षेत्रों में जर्जर हो चुकी पाइपलाइन बदली जाएगी। शिवाजी पार्क (डीसीएम रोड) पर 1000 लाख लीटर और रानपुर में 400 लाख लीटर क्षमता के दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। साथ ही, 21000 कनेक्शन उत्तर और 22,500 दक्षिण क्षेत्र में दिए जाएंगे, जिससे कोटा की लगभग एक चौथाई आबादी सीधे लाभांवित होगी।
सूत्र : दैनिक भास्कर