श*व को रातभर सड़क पर रखकर प्रद*र्शन का मामला, 20 घंटे बाद ध*रना समाप्त
सवाई माधोपुर: अ*वैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौ*त का मामला, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की मध्यस्थता से गति*रोध हुआ खत्म, 20 घंटे से अधिक समय से दिया जा रहा था आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा धर*ना, मृ*तक के श*व को श्यामपुर मोड पर रखकर किया जा रहा था धर*ना प्रद*र्शन, ऐसे में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस अधिकारियों और आक्रोशित ग्रामीणों से की वार्ता, स्वयं के स्तर पर 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद का दिया आश्वासन, अवै*ध बजरी के ट्रैक्टर संचालन में लिप्त पुलिसकर्मियों की जांच पर कड़ी कार्रवाई करने पर बनी सहमति, इसके अलावा पीड़ित परिवार को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित करने पर भी बनी सहमति, एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी उदयसिंह मीणा, एसएचओ भरत रहे मौजूद, ग्रामीणों और प्रशासन में सहमति बनने के बाद मौके से उठाया मृ*तक का श*व, जिला अस्पताल में भर्ती मृ*तक की घायल पुत्री के उपचार की जानकारी लेने रवाना हुए डॉ. किरोड़ीलाल मीणा।