सवाई माधोपुर: अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर ने संगठन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पंडित चिन्मय भारद्वाज के निर्देशन से आज सोमवार को फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए अशोभनीय एवं अपमानजनक टिप्पणी करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अतरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा को आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा है।
पाराशर ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से फिल्म निर्माता के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा हाल ही में ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अशोभनीय और अमर्यादित टिपण्णी की गई थी, जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। ज्ञापन में बताया गया है कि ब्राह्मण समाज अनादिकाल से देश और समग्र सनातन सामाजिक पथ प्रदर्शक रहा है। फिल्म निर्माता द्वारा इस तरह टिपण्णी कर सम्पूर्ण सनातन परम्परा और भारतीय संस्कृति पर कश्यप द्वारा चोट पहुंचाई है।