जयप्रकाश सांवरिया होंगे सवाई माधोपुर नगर परिषद के नए सभापति
सवाई माधोपुर: जयप्रकाश सांवरिया होंगे सवाई माधोपुर नगर परिषद के नए सभापति, स्वायत शासन विभाग जयपुर से आदेश हुआ जारी, राजस्थान लोकल बॉडी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने आज सोमवार को एक आदेश किया जारी, वार्ड नंबर-55 के उपचुनाव में पार्षद चुने गए थे सांवरिया, आगामी 60 दिनों के लिए दिया गया नगर परिषद सभापति का चार्ज।