कोटा: कोटा शहर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 आरोपियों को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से से चोरी की 14 बाइक बरामद की है। चारों आरोपी भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया के निवासी है। आरोपी चोरी की बाइकों को बेचने की फिराक में थे। उससे पहले रामपुरा पुलिस ने धर दबोचा। डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि कोतवाली रामपुरा थाना सीआई के नेतृत्व में क्षेत्र में बाइक चोरी वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया गया।
न्यू क्लॉथ मार्केट, स्वर्ण-रजत मार्केट के आसपास की जगह के सीसीटीवी फुटेज व अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सं*दिग्ध बाइक चोरों की पहचान की गई।चोरी के बाद आरोपी नयापुरा, कुन्हाड़ी,नांता, डाबी होते हुए बिजोलिया भीलवाड़ा की तरफ जा रहे हैं। इसके बाद टीम ने डाबी व बिजोलिया क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले, खरीदने व बेचने वाले के बारे में जानकारी इकठ्ठा की। 5 दिन तक टीम ने बिजोलिया और डाबी में डेरा जमाए रखा।
टीम ने सेमलिया महादेव मंदिर के पास चार सं*दिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जो चोरी की बाइक बेचने के फिराक में थे। आरोपी कुलदीप व अजय निवासी बिजोलिया भीलवाड़ा से चोरी की बाइक खरीदते हैं। चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। टीम ने बाइक चोरी के आरोप में विशाल बंजारा (22) पंकज ओड (21),राकेश ओड उर्फ़ राका (21), विशाल रेगर (19) निवासी बिजोलिया जिला भीलवाड़ा को गिर*फ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर बूंदी जिले के डाबी क्षेत्र से 14 बाइकें के बरामद की है।