कोटा: कोटा शहर की नयापुरा थाना पुलिस ने नयापुरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड इलाके पर देर रात एक लॉज पर छा*पेमारी की है। पुलिस सु श्याम लॉज से 7 युवतियों को नयापुरा थाना लेकर आई। नयापुरा थाना एसआई दीपेंद्र ने बताया की सूचना मिली थी सु-श्याम लॉज में अनैतिक गतिविधियों होती है। लॉज में युवतियां मौजूद है।
इस सूचना पर लॉज पहुंचे जहां पर 7 युवतियां मिली। किसी भी प्रकार का कोई अनैतिक कार्य लॉज में होता हुआ नजर नहीं आया। सभी युवतियों को पूछताछ के लिए नयापुरा पुलिस थाने लेकर आए। यह सभी युवतियां हाडोती संभाग की है। एसआई दीपेंद्र ने बताया की बस स्टैंड इलाके में बने होटल पर अक्सर चेकिंग करते रहते हैं। इन सभी युवतियों को पूछताछ के आधार पर लेकर आए कि कहीं यह पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, नेपाली तो नहीं है। इन सभी से पूछताछ कर ली गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
(सूत्र – दैनिक भास्कर)