डेढ़ माह पूर्व मंदिर के पास हुई चोरी के आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: बहरावंडा कलां पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में सुमेर सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व माताजी मंदिर के पास हुई चोरी के आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी लक्ष्मीचंद पुत्र वंशीलाल जात निवासी मोरोज बहरावंडा कलां को किया गिर*फ्तार, आरोपी ने डेढ़ माह पूर्व बालेरा में बागौरा रोड माताजी मंदिर के पास से डीपी की थी चोरी, पुलिस ने डीपी और आरोपी के कब्जे से एक बाइक की जब्त।