कोटा: रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने हनी*ट्रैप मामले में रेलवे कर्मचारियों को ब्लैक*मेल कर लाखों की ठ*गी करने वाली शातिर महिला आरोपी को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने महिला आरोपी रानी सोनी (35) पत्नी प्रह्लाद राय निवासी भगवानगंज कैंट जिला सागर एमपी को गिर*फ्तार किया है। फिलहाल झुंझुनूं में वार्ड न. 17 निहाली चौक शिव मंदिर के पास थाना पिलानी रह रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने टीटीई से एक साल में 3 लाख रुपए ठ*ग लिए। टीटीई की शिकायत पर कोटा रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने महिला को गिर*फ्तार किया है।
रेलवे कॉलोनी थाना सीआई रामस्वरूप मीणा ने बताया कि टीटीई हरि गोपाल मीणा ने 2 मई को थाने में शिकायत दर्ज कारवाई थी। शिकायत में बताया गया था कि गत 13 मार्च 2024 को उसकी ड्यूटी कोटा से अजमेर- जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (12182) में थी। टीटीई मनोज कुमार भी उसके साथ था। चेकिंग के दौरान महिला थर्ड एसी के कोच में बैठी थी। उसके पास स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट था। इस पर हरि गोपाल ने रानी को स्लीपर कोच में जाने को कहा लेकिन वह मानी नहीं। इस बीच महिला ने अपना मोबाइल गिरा दिया। जिस पर महिला हरि गोपाल से मोबाइल टूटने के नाम पैसे मांगने लगी और फोन नंबर ले लिए।
इसके बाद टीटीई हरि गोपाल ने कोच अटेंडेंट की मदद से महिला को स्लीपर कोच में भिजवा दिया। रिपोर्ट के अनुसार महिला ने हरि गोपाल को छे*ड़छाड़ के मामले में फंसाने की ध*मकी देते हुए पैसों की डिमांड की। बदनामी के डर से हरि गोपाल ने महिला को ऑनलाइन 5 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद रानी मध्य प्रदेश के सागर स्टेशन पर उतर कर चली गई। इसके बाद महिला पुलिस में छे*ड़छाड़ की शिकायत देने की धम*की देते हुए हरि गोपाल को ब्लैक*मेल करने लगी।
बाद में राजीनामा के नाम पर महिला ने हरी गोपाल से एक लाख रुपए मांगे। हरि गोपाल ने महिला को दो बार में 20 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद महिला ने 25 हजार रुपए और मांगें। हरि गोपाल ने 25 हजार रुपए और भेज दिए। रुपए देने के बाद भी महिला ने झूठे मामले में फंसाने की ध*मकी देते हुए 30 हजार रुपए और मांगे।
इसके बाद हरि गोपाल ने रानी को दो बार में 30 हजार रुपए और भेज दिए। महिला ने बच्चों की तबीयत खराब होने और दवाइयां लेने सहित बार-बार झूठी रिपोर्ट व राजीनामे के दस्तावेज भेजकर हरि गोपाल से लाखों रुपए ह*ड़प लिए। महिला की शादी झुंझुनू के पिलानी में हो रखी है। इस कारण महिला का सागर से झुंझुनूं ट्रेन में आना जाना लगा रहता था। टीटीई की शिकायत के बाद महिला को पिलानी झुंझुनूं से गिर*फ्तार किया है।