कोटा में 7 जुलाई तक ड्रोन उड़ाने पर लगाया प्रति*बंध
कोटा: मौजूदा हालातों को देखते हुए कोटा प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला, 7 जुलाई तक ड्रोन उड़ाने पर लगाया प्रति*बंध, हालांकि एक निश्चित ऊंचाई में इजाजत लेकर शादी समारोह के लिये किया जा सकता है प्रयोग, इस आदेश के तहत कोटा शहर में स्थित आर्मी एरिया, थर्मल पावर स्टेशन, एयरपोर्ट, कोटा बैराज, डीसीएम तथा कोटा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), गोयल प्रोटीन (थाना मंडाना), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ऑयल डिपो बृजेशपुरा (थाना कैथून), चंबल फर्टीलाइजर केमिकल लिमिटेड (सीएफसीएल) गढ़मान (थाना सीमलिया), नवनेरा डैम (थाना बूढ़ादीत), मंगलम सीमेंट लिमिटेड मोडक (थाना मोडक) एवं इनके आसपास 50 मीटर की परिधि को ड्रोन संचालन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र किया घोषित, यह आदेश 7 जुलाई 2025 की सुबह 6 बजे तक रहेगा प्रभावशील, हालांकि यह प्रति*बंध सेना, पुलिस, सशस्त्र बल, होमगार्ड, रेलवे और अन्य सरकारी गतिविधियों पर नहीं होगा लागू।