टाइगर अ*टैक में रेंजर की मौ*त का मामला, वन विभाग ने लिया बड़ा फैसला
सवाई माधोपुर: जोगी महल गेट के का टाइगर अ*टैक में रेंजर की मौ*त का मामला, वन विभाग ने लिया अहम फैसला, आज से आगामी आदेशों तक गणेश मंदिर मार्ग को किया बंद, जोगी महल गेट, रणथंभौर दुर्ग और मंदिर मार्ग के आस पास टाइगर्स मूवमेंट का दिया हवाला, रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर अनूप के आर ने जारी किया आदेश, ऐसे में फिर एक बार गणेश भक्त नहीं कर पाएंगे प्रथम पूज्य के दर्शन।