केबल चोरी के शातिर बद*माश को किया गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: खंडार थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने केबल चोरी के शातिर बद*माश जयसिंह बंजारा पुत्र भीमा बंजारा निवासी बंजारा मोहल्ला बस स्टैंड गंगानगर खंडार को किया गिर*फ्तार, टीम ने पूछताछ में 3 किलो तांबे के तार किया बरामद, अल्लापुर गांव के समीप रणथंभौर के जंगलों से माल किया बरामद, न्यायालय ने आरोपी को भेजा रिमां*ड पर।