रणथंभौर से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, मचा हड़*कंप
सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, टाइगर को देख ग्रामीणों में मचा हड़*कंप, लोग जा*न बचाने के लिए चढ़े छतों पर, रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पेरीफेरी वाले इलाकों में लगातार बना हुआ है टाइगर मूवमेंट, लोगों ने टाइगर आने की सूचना दी वन विभाग को, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने टाइगर को करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया ट्रेंकुलाइज।