सवाई माधोपुर: भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल इंडिया स्किल प्लेसमेंट के संयुक्त तत्वाधान मे सवाई माधोपुर जिले के ग्रामीण और शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सैनिक सुरक्षा जवान और सैनिक सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कमांडेंट कार्यालय राकेश चौधरी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में आयोजित कैम्प में कुल 320 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया।
जिनमें से 92 अभ्यर्थियों का मौके पर ही चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 15 और 18 मई को उदयपुर जिंक चौराहा ट्रेनिंग सेंटर में एक माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 साल तक स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार एवं राजस्थान के प्रमुख औद्योगिक एवं पर्यटन स्थलों जैसे एम्स जोधपुर, जेके सीमेंट बाड़मेर, कुंभलगढ़ किला, रणथंभौर दुर्ग, ताज महल, आगरा किला, अस्पतालों, ऐतिहासिक धरोहरों व धार्मिक स्थलों एवं प्राइवेट सेक्टरों पर नियुक्त किया जाएगा।
वेतन एवं लाभ: उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान को 15 हजार से 22 हजार रूपये और सुरक्षा सुपरवाइजर को 18 हजार से 25 हजार रूपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही पीएफ, पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल सुविधाएं, वार्षिक वेतन वृद्धि, प्रमोशन, आवास व मेस की सुविधा एवं 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार की गारंटी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9528537814 पर संपर्क कर सकते हैं।