चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना
सवाई माधोपुर: बौंली में अज्ञात चोर गिरोह की सक्रियता, बीती रात चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना, जगत शिरोमणि मंदिर और सत्यनारायण मंदिर में की चोरी, जगत शिरोमणि मंदिर से 5 रजत मुकुट, 5 रजत छत्र व कड़े किए पार, सत्यनारायण मंदिर से भी 5 रजत कड़े और रजत मालाएं की पार, लगभग दो किलो चांदी के आभूषणों पर किया हाथ साफ, सूचना मिलने पर बौंली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, स्थानीय लोगों ने की वारदात का खुलासा करने की मांग, फिलहाल पुलिस जुटी मामले की जांच में।