कोटा: कोटा जिले की कैथून थाना पुलिस ने तीन बकरी चोरों को गिर*फ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 36 बकरियां भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी मुरारी नायक निवासी गांव बरडगवालिया खानपुर, सुरेंद्र खटीक और भंवरलाल माली निवासी गांव हरिगढ़ पनवाड़ जिला झालावाड़ को गिर*फ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी 22 मई को दिन-दहाड़े जाखोड़ा गांव के एक घर के बाहर से बकरियां चोरी कर फ*रार हुए थे।
कैथून थाना एसआई सुरेश कुमार के अनुसार 24 मई को जाखोड़ा गांव निवासी फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया है कि 22 मई की सुबह करीब 11-12 बजे घर पर बकरियां छोड़कर गया था। जब वह आधे घंटे बाद वापस लौटा तो बकरियां गायब मिली। फरियादी ने बंबोरी कला निवासी मुरारी पर चोरी का शक जाहिर किया।
पहले मुरारी फरियादी के पास बकरियां चराने (हाली) का काम करता था। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। आने-जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुरारी पर नजर रखी गई। जिसके बाद मुरारी नायक, सुरेंद्र खटीक और भंवरलाल माली गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से लोडिंग पिकअप व चोरी की गई 36 छोटी बड़ी बकरियां बरामद की गई। मामले की जांच जारी है।