जयपुर: जयपुर में ट्रक-कार की आमने-सामने की टक्कर में दो भाइयों समेत 3 की मौ*त हो गई है। वहीं दो युवक गंभीर घायल हो गए है। हा*दसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार बुरी तरह से फंस गए। बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कार से बाहर निकाला गया। याह हा*दसा मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 पर रायसर थाना क्षेत्र में रतनपुरा गांव के पास मंगलवार दोपहर 2:45 बजे हुआ।
कार सवार लोग रायबरेली, उत्तर प्रदेश के निवासी थे। एएसपी जयपुर ग्रामीण नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया कि कार सवार युवक खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। कार ओवर टेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार सवार अजय यादव, उसका भाई अभय यादव और आकाश यादव की मौ*त हो गई।
वहीं, शिवम मौर्य और शुभम शर्मा गंभीर घायल हो गए, जिनका निम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। युवक कार में बुरी तरह फंस गए। हा*दसे के बाद आस-पास के लाेग मौके पर पहुंचे। आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे श*वों और घायलों को बाहर निकाला गया। हा*दसे के बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़कर फ*रार हो गया।