सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भाडौती मथुरा मेगा हाईवे स्थित शेषा के ढोले के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार अध्यापक को टक्कर मार दी, जिसमें अध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई। कार की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक सवार अध्यापक घटनास्थल से 20 फीट दूर खेतों में जा गिरे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मलारना डूंगर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मलारना डूंगर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अस्पताल में 3 घंटे तक हंगामा किया और मृतक के शव को लेने से इंकार कर दिया।
ग्रामीणों को पुलिस उप अधीक्षक ने समझाया:-
सूचना के बाद ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक राकेश राजोरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि अध्यापक कल्लू राम रैगर निवासी बहतेड़ बाइक पर सवार होकर निवाई जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे कालूराम रैगर की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर तीन घंटे तक हंगामा किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की:-
बताया जा रहा है कि कार में सवार जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक सीआई भी मौजूद था। हालांकि कार चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।